भीलवाड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन में आग से दो बोगिया जली, जनहानि नहीं
अरुण त्रिपाठी
रतलाम,23 अप्रैल ;अभी तक; पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रविवार सुबह रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर आग से डेमू ट्रेन की दो बोगियां जल गईं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम से फायर लारी, दुर्घटना सहायता गाडी एवं मेडिकल स्टाफ रवाना हो गया। रेल प्रशासन ने हादसे रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पडने का दावा किया है।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम से भीलवाड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर जाने वाली डेमू ट्रेन रविवार सुबह रतलाम से रवाना होने के बाद 7 बजे करीब प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेशन पर डेमू ट्रेन डीएमसी अर्थात ड्रायविंग मोटर कोच ने आग पकड ली। यात्रियों को ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते दिखा, तो सभी ट्रेन से नीचे उतर गए। कुछ देर में इंजन से उसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा रहता था। इसमें आग लगते ही यात्री सुरक्षित निकल गए। ये हादसा स्टेशन पर होने से रेल यातायात बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ।