प्रदेश

मंदसौर में सैनिक स्कूल की सौगात घर में गंगा का स्वयं चलकर आने जैसा- विधायक श्री सिसोदिया

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ मई ;अभी तक;  मंदसौर में सैनिक स्कूल होने की सौगात घर में गंगा का स्वयं चलकर आने जैसा हैं। उक्त बात विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मध्यप्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल की मान्यता प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग पर स्थित सैनिक स्कूल मंदसौर द्वारा आयोजित मेगा इवेंट के प्रथम चरण स्पोर्ट्स के पुरस्कार वितरण समारोह में कही। इस पुरस्कार वितरण समारोह में मंदसौर के समाजसेवी श्री नाहरु भाई ने भी शिरकत की।
                          सैनिक स्कूल मंदसौर द्वारा दो दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग पर किया गया। जिसके प्रथम चरण स्पोर्ट्स में स्केटिंग, रनिंग, हर्डल रेस, लॉन्ग जंप, जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें मंदसौर शहर के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इसमें 32 खिलाड़ी प्रथम व 32 खिलाड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
                                             इस मेगा इवेंट में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव  सुनील शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, मंदसौर जिला स्केटिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी राकेश श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट सचिन काले, जिला स्केटिंग एसोसिएशन के अग्रणी सदस्य दीपक मंगल, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के खेल प्रमुख दिनेश यादव, सैनिक स्कूल मंदसौर की टीम, सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button