मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था ध्यान के साथ ही दिला रही नशा मुक्ति की शपथ

महावीर अग्रवाल
मंदसौर , सीतामऊ २८ मई ;अभी तक;  निरंतर ध्यान एवं योग से मन की एकाग्रता बढती है,वही बुरी आदतों से छुटकारा भी मिलता है। हमें जीवन मंे मन को शांत रखने के लिये ध्यान का अभ्यान निरंतर करना चाहीए। यह बात मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद द्वारा आयोजीत ध्यान शिवीर में गुजरात के प्रशिक्षक दीपीका बैन एवं जंयती भाई ने शक्करखेडी,कचनारा एवं खानुखेडा मेे कही।
                                  इस अवसर पर नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व ने बताया की युवा आज आत्महत्या जैसे कदम युवा उठा रहे है। जिन्हे रोकने के लिये निरंतर योग एवं ध्यान किया जाना आवश्यक है। जो व्यक्ति योग एवं ध्यान से जुडा होता है,उसके मन में कभी भी आत्महत्या करने जैसे विचार नहीं आते है। ध्यान शिवीर के पश्चात नशा मुक्ति के लिये शपथ दिलाई गई,साथ ही युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे भी बताया गया। विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने बताया की शिवीर में जनप्रतिनिधी,कर्मचारी के साथ ही आम जन भी सहभागीता कर रहे हैै। जिससे आमजनोें में ध्यान के प्रति गावं-गांव में उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को कयामपुर कलस्टर के ग्राम पंचायत नाहरगढ,खजुरी चद्रांवत एवं झलारा में ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन किया जाएगा। नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्र्रस्फुटन समिति राजाखेडी के अध्यक्ष गोपाल लोहार ने बताया की रविवार को सगोर,मानपुरा एवं भगोर में ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन किया गया। ध्यान शिवीर के पश्चात नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सोमवार को सरसपुरा,नागखजुरी,भारतपुरा,पिपलिया जागीर में ध्यान शिवीर का आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षक विरमसिहं डाबी एवं डिम्पल अमीन ने कहा की बुरी लत पर काबु पाने के लिये ध्यान आवश्यक है।