प्रदेश

मन्दसौर नगर पालिका के बजट में 4अरब 83 करोड़ 32 लाख की आय व 4 अरब 83 करोड़ 32 लाख रु व्यय दर्शाया गया

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 31 मार्च  ;अभी तक;  नगरपालिका परिषद मंदसौर की बजट बैठक शुक्रवार को नपा सभागृह में आयोजित की गई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बजट बैठक में सीएमओ श्री सुधीरकुमारसिंह, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, राजस्व वित्त एवं लेखा समिति की सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार सहित नपा के सभापतिगण, पार्षदगण उपस्थित थे। राजस्व वित्त एवं लेखा समिति की सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने इस बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित आय-व्यय का बजट परिषद के सम्मुख रखा। व्यापक विचार विमर्श के बाद बहुमत से वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक आय-व्यय बजट पारित किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के पुर्नविनियोग बजट को भी स्वीकृत किया गया।
                                  बजट के प्रमुख बिन्दूओं को रखते हुए राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने परिषद को अवगत कराया कि इस वार्षिक बजट में नपा परिषद के लिये 4 अरब, 83 करोड़ 32 लाख 87 हजार रू. की आय एवं 4 अरब 83 करोड़ 7 लाख 65 हजार रू. का व्यय प्रस्तावित है। बजट में 25 लाख 22 हजार रू. की बचत का प्रावधान किया गया है। नपा परिषद ने नगर की जनता के हित में निर्णय लेते हुए किसी भी प्रकार का नवीन कर नहीं लगाया है तथा किसी भी कर में कोई वृद्धि नहीं की है।
                                     नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अनुमति से बजट प्रस्तुत करते हुए राजस्व समिति सभापति श्रीमती बंधवार ने मंदसौर नगर के चहूंमुखी विकास को दृष्टिगत रखते हुए 2023-24 के वार्षिक बजट को प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट में मंदसौर नगर के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले संजीवनी क्लीनिक हेतु 1 करोड़ रू. का बजट में प्रावधान किया गया है। भारत सरकार की हुड़को संस्था के सहयोग से सी.एस.आर. मद एवं विकास मद से संजय गांधी उद्यान में बनने वाले बहुउद्देश्यीय सामुदायिक आधुनिक भवन के निर्माण के लिये 5 करोड़ रू. की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके लिये केन्द्र व  राज्य सरकार से राशि नपा को प्राप्त होती है उसके लिये आगामी वित्तीय वर्ष के लिये 22 करोड़ रूपये की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। अमृत योजना 02 जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार से नपा को राशि प्राप्त होना प्रस्तावित है। उसके लिये बजट में 11 करोड़ रू. की राशि का प्रावधान किया गया है। अमृत योजना 02 के अंतर्गत राशि से नवीन टंकियों एवं एक नवीन फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाना है।
                                बजट प्रस्तुत करते हुए श्रीमती बंधवार ने यह भी कहा कि मंदसौर नगर की सीवरेज योजना हेतु 164 करोड़ 63 लाख रू. का बजट में प्रावधान किया गया है। मंदसौर में 10 मेगावाट क्षमता का सोलर विद्युत उत्पादन हेतु 5 करोड़ रू. की राशि का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही एस.डी.आर.एफ. योजना अंतर्गत मंदसौर नगर में धानमण्डी व शहर किला पम्प हाउस के नवीन निर्माण एवं पम्प स्थापना हेतु 20 करोड़ रू. राशि का प्रावधान किया गया है। गोल  चौराहा स्थित नगरपालिका कॉलोनी के स्थान पर नवीन शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण हेतु भी बजट मंे 54 करोड़ रू. राशी रखी गई है। नपा कॉलोनी के यहां नवीन काम्पलेक्स निर्माण से नपा की आय में बढ़ोत्तरी होगी तथा बजट के मध्य में नवीन शॉपिंग काम्पलेक्स की सौगात नगरवासियों को मिलेगी। इसके साथ ही मंदसौर नगर के चौराहों के सौंन्दयीकरण, नगर के दोनों प्रवेश स्थानों पर नवीन स्वागत द्वार के निर्माण के लिये भी 50 लाख रू. राशि बजट में रखी गई है।
मंदसौर नगर के तेलिया तालाब में नवीन विकास कार्यों एवं तैलिया तालाब कायाकल्प के लिये भी बजट में पर्याप्त राशि रखी गई है। इसके अंतर्गत दादा-दादी पार्क, तेलिया तालाब रिंगवाल क्षेत्र में जहां भी आवश्यक है वहां विकास के नये कार्य किये जायेंगे। नगर के उद्यानों में बच्चों के खेलने के लिये झूले चकरी एवं अन्य खेल उपकरण लगाने हेतु भी पर्याप्त राशि रखी गई है। मंदसौर नगर के मुख्य मार्गों पर जो डिवाईडर है उन पर तथा नगर के प्रमुख मार्गों चौराहों पर आकर्षक विद्युत लाईट लगाने हेतु भी बजट में प्रावधान किया गया है। मंदसौर  नगर की सड़कों के डामरीकरण कार्य, कायाकल्प अभियान, सीसी रोड़, डब्ल्यूबीएम रोड़ निर्माण कार्य हेतु भी बजट में 20 करोड़ रू. राशि रखी गई है। नईआबादी स्थित सब्जी मण्डी को ओर बेहतर बनाने व यहां नये शॉपिंग काम्पलेक्स की स्थापना हेतु भी बजट में 28.50 करोड़ रू. की राशि रखी गई है। मुख्यमंत्री विवाह योजना, संबल योजना जिसके लिये राज्य शासन से राशि प्राप्त होती है उसके लिये 1 करोड़ 10 लाख रू. का प्रावधान किया गया है।
बजट प्रस्तुत करते हुए राजस्व समिति  सभापति श्रीमती बंधवार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मंदसौर नगर की जनता को भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं से मंदसौर नगर लाभान्वित हुआ है। प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना से मंदसौर  नगर की सड़कों के लिये भी राशि स्वीकृत हुई हैं। हमारी नपा परिषद प्रधानमंत्री श्री मोदीजी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी का इसके प्रति आभार व्यक्त करती है। नपा परिषद सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को भी केन्द्र व प्रदेशसरकार से मंदसौर नगर को सांसद व विधायक निधि से पर्याप्त राशि देने के लिये धन्यवाद देती है। नपा परिषद हूडकों के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रति भी आभार व्यक्त करती है जिनके प्रयासों से हमारी नपा परिषद को संजय उद्यान में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये 5 करोड़ रू. की राशि मिलने जा रही है।
बजट प्रस्तावों का वाचन करते हुए नगरपालिका लेखापाल गौरव नलवाया ने बताया कि नपा परिषद के आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में यातायात व्यवस्था उन्नयन हेतु 5 लाख रू., नवीन विद्युत उपकरण, हाईमास्क, एलईडी, पावर सेवर एवं अन्य सामग्री के क्रय हेतु 1 करोड़ 50 लाख रू., शहर के मुख्य मार्गांे पर एवं डिवाईडर पर आकर्षण लाईट हेतु 1 करोड़ 35 लाख रू., आर.ओ. लगाने, पाईप लाईन मरम्मत हेतु 20 लाख रू., नलकूप खनन, कुआं निर्माण, कुआं बाउण्ड्री गहरीकरण सफाई कार्य के लिये 20 लाख रूत्र, फिल्टर प्लांट क्लोरिनेटर, नवीन पाईप लाईन के लिये 1 करोड़ रू., टंकियों एवं फिल्टर प्लांट के रखरखाव के लिये 7 लाख रू, पेयजल की ग्रीष्म ़ऋतु में व्यवस्था हेतु 28 लाख रूत्र का प्रावधान रखा गया है।
बजट में आगामी वित्तीय वर्ष के लिये स्वच्छता साावधि सामग्री क्रय करने के लिये 10 लाख रू. स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नवीन कार्यों के लिये 50 लाख रू., शौचालय-मुत्रालय निर्माण मरम्मत के लिये 85 लाख रू., औषधालय मरम्मत एवं औषधी क्रय हेतु 3 लाख रू., बच्चों के लिये मनोरंजन सामग्री, खेल सामग्री क्रय करने हेतु 20 लाख रू., नवीन उद्यागों के निर्माण के लिये 20 लाख रू., पौधारोपण, बगीचों की बाउण्ड्रीवाल एवं वायर फेंसिंग के लिये 35 लाख रू., नगर में नालों नालियों एवं स्लेब निर्माण हेतु 3 करोड़ 50 लाख रू., नये शॉपिंग, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण, कम्यूनिटी हाल रखरखाव एवं नये ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु 50 लाख रू., सड़कों के पेंचवर्क के लिये डामर क्रय करने हेतु 30 लाख रू., नई पुलियाओं के निर्माण के लिये 1 करोड़ 50 लाख रू., महिला स्नानगृह, महिला सुविधाघरों के निर्माण हेतु 30 लाख रू., पार्किंग व्यवस्था डिवाईड निर्माण एवं फूटपाथ निर्माण हेतु 15 लाख रू., सौंदर्यीकरण के लिये रंगाई पुताई कार्य के लिये 20 लाख रू. प्राकृतिक आपदा, निराश्रित सहायता के लिये भी बजट में प्रावधान किया गया है। बजट में खिड़की माता मेला के लिये 8 लाख रू., पशुपतिनाथ मेला के लिये 70 लाख रू., नाहर सैयद मेला के लिये 20 लाख रू. का प्रावधान किया गया है।
नपा परिषद् की बैठक में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षदगण सुनील बंसल, तरूण शर्मा ने कई बार बजट में प्रस्तावों के प्रति असहमति व्यक्त की। पार्षद एवं पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने कई विषयों पर अपनी बात रखी। जलकार्य सभापति निलेष जैन ने नपा परिषद के बजट को पारित करने एवं विकास कार्यों में सहयोग करने का सभी परिषद सदस्यों ने आग्रह किया। सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने नपा पार्षदों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया।
नपा परिषद् की इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चाला, सभापतिगण निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, निलेष जैन, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण पिंकी कमलेश सोनी, आशीष गौड़, तरूण शर्मा, प्रीतम पंचोली, ईश्वरसिंह चौहान एड., राम कोटवानी, सुनिता भावसार, प्रमिला संजय गोयल, नगमा पिता न्याज अहमद, शाहिद मेव, पिंकी विनय दुबेला, सुनील बंसल, दिव्या अनुप माहेश्वरी, सुनीता नंदलाल गुजरिया, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, खेरून बी शेहजाद पटेल, रफत पयामी, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, श्रीमती अंसारी, बब्बन युसुफ गौरी, माया भावसार, भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, शराफत शेख, प्रतिमा विक्रम भैरवे, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द्र भाटी, भारती धीरज पाटीदार, मंजू अनिल मालवीय, सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी, विधायक प्रतिनिधि उमेश पारीख भी उपस्थित थे। बैठक में बजट पुस्तिका का वाचन लेखापाल गौरव नलवाया ने किया। बैठक में नगरपालिका के अधिकारीगण भी उपस्थित थे । बैठक के अंत में राष्ट्रगान हुआ।
बॉक्स
मंदसौर नगर के चहुंमुखी विकास में सहायक होगा बजट- श्रीमती गुर्जर
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बजट के संबंध में इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि वर्ष 2023-24 का यह वार्षिक बजट मंदसौर नगर के चहुंमुखी विकास में सहायक होगा। बजट में जो विकास कार्यों के लिये धनराशि के प्रावधान में कोई कसर  नहीं रखी गई है। मंदसौर नगर में बनने वाले संजीवनी क्लिनिक, संजय गांधी उद्यान में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का लाभ पूरे नगरवासियों को मिलेगा। अमृत योजना 02, सीवरेज योजना की स्वीकृति के बाद मंदसौर नगर में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। नपा कॉलोनी के स्थान पर शापिंग काम्पलेक्स एवं नईआबादी सब्जी मंडी शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण से नपा की आय में बढ़ोत्तरी होगी। जिसका लाभ आगामी समय में पूरे मंदसौर नगरवासियों को होगा।

Related Articles

Back to top button