9 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का षुभारंभ, सफलता का मूल मंत्र है एकाग्रता-अनिल कियावत

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक;  जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडों एसोसिएषन मंदसौर द्वारा 14 अप्रैल को जिला स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता का आयोजन एडिफाई स्कूल मंदसौर में किया गया जिसमें 150 खिलाडियों ने भाग लेकर अपने खेल कौषल का प्रदर्षन किया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी आगामी 29 अप्रैल से 1 मई को मंदसौर के कौषल्या रिसोर्ट एवं मनमोहन वाटिका में होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में भाग लंेगे।
                                प्रतियोगिता का षुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेष कार्य समिति के सदस्य एवं संस्था संरक्षक श्री अनिल कियावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महावीर जैन, विषेश अतिथि संपादक संघ जिलाध्यक्ष श्री अनिल जोषी, बिजनेष समाचार पत्र के संपादक श्री राजनारायण लाड, मालव दर्षन के ब्यूरो चीफ चरण राजपाल, टाइम्स ऑफ मंदसौर के धर्मेन्द्रसिंह रानेरा, आचार्य राजेंद्र सुरी षिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्री हेमंत नामदेव, एडिफाई स्कूल के प्राचार्य डॉ श्री आदित्य पाण्डे मंचासीन थे।
                                   इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेष कार्य समिति सदस्य श्री कियावत ने कहा कि किसी भी खिलाडी को सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रतचित होकर खेलना चाहिए। ताइक्वांडो एक ऐसा खेल हैं जिसमें डर का कोई स्थान नहीं है। इस खेल में एकाग्रता का बडा महत्व है। सामने कितना भी बडा खिलाडी क्यों न हो आप अपना धैर्य न खोये और एकाग्रचित होकर खेले। युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि इस खेल में धैर्य ही सफलता की सीढी है। यदि आपने सामने वाले खिलाडी की एकाग्रता भंग कर दी तो वह डिसक्वालिफाई हो सकता है। इस खेल में वहीं खिलाडी आगे बढ सकता है जिसने डर पर विजय प्राप्त कर ली हो। संपादक संघ जिलाध्यक्ष श्री जोषी ने मिक्स मार्षल आर्ट एसोसिएषन द्वारा 28 वर्शों से निःषुल्क प्रषिक्षण देने के लिए टीम गगन कुरील को अपनी षुभकामनाएं दी। पत्रकार श्री लाड ने कहा कि ताइक्वांडो जैसे कठिन खेल को खेलकर खिलाडियों ने मंदसौर जिले का नाम विष्व पटल पर रोषन किया है उसके लिए वे खिलाडियों और सभी कोचेस को बधाई देते है। पत्रकार श्री राजपाल ने कहा कि वर्तमान में जहां अधिकांष बच्चे मोबाइल में लगे रहते हैं वहीं ये छोटे-छोटे बच्चे मार्षल आर्ट की विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर अपना सौ प्रतिषत दे रहे है और गोल्ड मेडल जीत रहे हैं यह सौभाग्य की बात है। पत्रकार श्री रानेरा ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। खिलाडियों की एकाग्रता, धैर्य और निडरता से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है। आचार्य राजेंद्र सुरी षिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नामदेव एवं एडिफाई स्कूल के प्राचार्य श्री पाण्डे ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों को रेफरी सैयद आफताब आलम, आदित्य चनाल, सोनू मेघवाल, धवल कुमावत, षीतल राठौर, तुलसी बैरागी, कृश्णा गडिया, आसमा बी ने स्मृति चिन्ह प्रदान करें। अतिथियों का स्वागत सैयद आफताब आलम, सुनील हीवे ग्वाला, अषोक गेहलोत, कमलेष डोसी, एडव्होकेट दीनदयाल भावसार, षाहिद हुसैन, अंकुर त्रिपाठी, राकेष मावर, जावेद खान, पंकज सोलंकी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव गगन कुरील ने किया तथा आभार सैयद आफताब आलम ने माना।