प्रदेश

महाविद्यालय के विकास में पूर्व छात्र संगठन की भूमिका के लिए पूर्व छात्र संगठन की एलुमनी बैठक का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २ जून ;अभी तक;  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल. एन. शर्मा ने बताया कि आज महाविद्यालय में एल्यूमिनी एसोसिएशन ऑफ राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। एल्यूमिनी मीट की अध्यक्षता श्रीमान भगवान सिंह जी चौहान अध्यक्ष पूर्व छात्र संगठन द्वारा की गई। जिसमें आगामी नेक मूल्यांकन की प्रक्रिया में पूर्व छात्र संगठन की सहभागिता  पर विचार विमर्श का एजेंडा रखा गया।

                            बैठक में  अध्यक्ष महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र संगठन के सदस्य महाविद्यालय की अधोसंरचना के विकास और उन्नयन में सहयोग करें] जिससे पूर्व छात्रों के माध्यम से  विद्यार्थियों को रोजगार के लिए  की सहायता  मिल सके । हमे  विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रशिक्षण आदि में सहभागिता सुनिश्चित करना होगी साथ ही पुस्तकालय विकास में सहयोग, महाविद्यालय को फीडबैक सलाह और नवाचारी विचार प्रदान करना, फैलोशिप स्कॉलरशिप की व्यवस्था करना, वर्तमान में विद्यार्थियों की प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन] सुविधानुसार अतिथि व्याख्यान किया जाए। इसके लिए हमें लगातार प्रयास करने होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल .एन. शर्मा ने बैठक में स्वागत  उद्बोधन देते हुए  कहा कि आप महाविद्यालय में  क्षमतावान प्रायोजको  एवं दानदाताओं को  संस्थान से जोड़ने में मदद करें। आप  इस पूर्व छात्र संगठन में नए सदस्य को जोड़े, इसके लिए पूर्व छात्र संगठन शुल्क जमा कर नवीन सदस्य बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। बैठक में नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया में पूर्व छात्र संगठन के सहयोग के लिए नेक प्रभारी डॉ उषा अग्रवाल मैडम ने सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की ,जिसमें पूर्व छात्र संगठन में विभिन्न विभागों को जोड़ना, कार्यक्रम आयोजन करना सुनिश्चित करने पर बल दिया । इसी तारतम्य में भौतिकी] प्राणिकी] वनस्पतिकी] रसायन] गणित, इतिहास] कंप्यूटर] हिंदी] विभाग द्वारा विशेष व्याख्यानो के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। एल्यूमिनी संगठन के बैंक अकाउंट का बारकोड बनाने एवं इस संगठन की एक वृहद बैठक का आयोजन कर संगठन  को विशाल स्वरूप प्रदान करने पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की । बैठक में श्री रॉकी सिंह  कोषाध्यक्ष] श्री पवन शर्मा सहसचिव] डॉ- निशा महाराणा] श्रीमती सपना मारू, प्रो- शांतिलाल ईरवार] डॉ- आर-के- वर्मा] डॉ बी-आर-नलवाया] डॉ आर-के-व्यास] प्रो-संदीप सोनगरा, प्रो-खुशबू मंडोवरा] डॉ ज्योति डोसी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ एस- के- तिवारी वरिष्ठ प्राध्यापक वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। श्री पवन शर्मा सह सचिव  द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Back to top button