प्रदेश

मुआवजा और विस्थापन राशि से वंचित रुंझ बांध प्रभावितों ने सौंपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत रुंझ मध्यम सिंचाई परियोजना में मुआवजा और विस्थापन राशि से वंचित सैकड़ा भर से अधिक प्रभावितों ने पन्ना पहुंचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर वंचित प्रभावितों को मुआवजा राशि और विस्थापन राशि का भुगतान अति शीघ्र करने की मांग उठाई गई है।

आरती कौंदर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सैकड़ा भर से अधिक परिवार 5 सालों बाद भी विस्थापन राशि और मुआवजा से वंचित हैं। उक्त सभी प्रभावितों को मकान पेड़ पौधों का मुआवजा एवं बालिग सदस्यों का अलग परिवार मानकर विस्थापन राशि और मुआवजा प्रदान किया जाए। ज्ञापन के दौरान सैकड़ों की संख्या में बांध प्रभावित शामिल रहे। प्रभावितों ने बताया है कि लगभग सभी लोग कृषि कार्य एवं मेहनत मजदूरी करने वाले हैं जिनका यहां के अलावा अन्य किसी जगह पर खेत, मकान या कोई अन्य व्यवसाय नहीं है और ना ही किसी की इतनी आमदनी है कि वह कहीं और रह कर अपने परिवार का गुजारा कर सके इसलिए नियम अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि सभी लोग दूसरी जगह घर मकान बनाकर कोई नया व्यवसाय या खेती-बाड़ी प्रारंभ कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

Related Articles

Back to top button