प्रदेश

मुरैना रेल पुल हादसा, ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा

देवेश शर्मा
मुरैना  3 अप्रैल ;अभी तक; मुरैना जिले के जौरा एरिया में सोन नदी पर 150 साल पुराने अंग्रेजों के बने हुए नैरोगेज रेलवे लाइन के पुल टूटने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जौरा थाना पुलिस ने जांच बाद रेलवे ठेकेदार को आरोपी पाया है। इस दुर्घटना में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार की है।
थाना प्रभारी जौरा उदयभान सिंह यादव ने बताया कि नैरोगेज रेलवे पुल को काटने का ठेका झांसी के ठेकेदार संतोष गुप्ता (40) निवासी आवास विकास कॉलोनी, झांसी (उत्तर प्रदेश) को मिला है। ठेकेदार ने मजदूरों को सूचना दिए बिना ही पुल को गैस कटर से काटने का काम शुरू कर दिया था। पुल के ऊपर मजदूर काम कर रहे थे, जैसे ही गैस कटर से पुल को काटा गया, उस पर काम कर रहे सभी 6 मजदूर पुल के साथ नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि लगभग 50 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण सभी मजदूर घायल हो गए। इन मजदूरों में इकबाल नाम के मजदूर की हालत गंभीर है। पसलियों और सिर में गंभीर चोट लगी है। इलाज ग्वालियर में चल रहा है । उन्होंने बताया कि ठेकेदार संतोष गुप्ता ने पुल को कटवाते समय सरासर लापरवाही बरती है। इसलिए उनके खिलाफ लापरवाही बरतने तथा मजदूरों को सूचना दिए बगैर काम करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

 


Related Articles

Back to top button