प्रदेश
रबी सीजन के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने लक्ष्य से पहले ऊर्जीकृत किया भोपाल में 500 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर
पुष्पेंद्र सिंह
भोपाल ६ नवंबर ;अभी तक ; एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने भोपाल सूखी सेवनिया स्थित अपने 400 के.व्ही. सबस्टेशन में भोपाल एवं मध्यप्रदेश का दूसरा 400/220/132 के.व्ही. 500 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल की है
।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री प्रवीण गार्गव ने बताया कि लगभग 25 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को भोपाल व उससे जुड़े क्षेत्रों में रबी सीजन के दौरान बढ़ने वाले लोड की संभावना को ध्यान में रखकर समयपूर्व ऊर्जीकृत करना एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, परंतु 31 अक्टूबर को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन से सेवानिवृत्त हुये अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री डी.एस. बिसेन के विशेष प्रयास और अपनी सेवानिवृत्ति के पहले भोपाल के लिये यह ट्रांसफार्मर स्थापित कराने की उनकी अदम्य इच्छाशक्ति से एम.पी. ट्रांसको ने इस ट्रांसफार्मर को निर्धारित लक्ष्य से पहले ऊर्जीकृत कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने इस कार्य से जुडे़ अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी है।
भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों को होगा भरपूर फायदा
इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से भोपाल के शहरी और औद्योगिक क्षेत्र के अलावा बैरागढ़, विदिशा, गंजबसोदा, शुजालपुर, मुगालियाछाप को इसी रबी सीजन में भरपूर फायदा मिलेगा, साथ ही आष्टा, उज्जैन क्षेत्र को भी जरूरत पड़ने पर सूखी सेवनिया (भोपाल) 400 के.व्ही. सबस्टेशन से सपोर्ट मिल सकेगा।
185 एम.व्ही.ए. की अतिरिक्त क्षमता उतनी ही जगह में
400 के.व्ही. सबस्टेशन भोपाल में इस विशेष डिजाइन से तैयार करवाये गये 500 एम.व्ही.ए. के पावर ट्रांसफार्मर को परंपरागत 315 एम.व्ही.ए. क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के लिये लगने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही स्थापित करने से एम.पी. ट्रांसको को 185 एम.व्ही.ए. की अतिरिक्त ट्रांसफार्मेशन क्षमता उपलब्ध हो गई। इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से 400 के.व्ही. सबस्टेशन भोपाल की क्षमता 1630 एम.व्ही.ए. की हो गई है।