रिड्यूस] रीयूज & रीसाइकिल ऑफ़ पेपर एंड प्लास्टिक विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक; पीजी कॉलेज में गठित एल्यूमिनी एसोसिएशन की प्रथम मीट में लिए निर्णय अनुसार मंगलवार को रसायन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर रिड्यूस] रीयूज & रीसाइकिल ऑफ़ पेपर एंड प्लास्टिक विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ एल-एन- शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया
एल्यूमिनी एसोसिएशन के सदस्य एवं वर्तमान में राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में रसायन विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर पदस्थ प्रो- खुशबू मंडावरा ने विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पेपर एवं प्लास्टिक रीसायकल की विभिन्न फेसेज के बारे में बताया गया। इसी के अंतर्गत इको ब्रिक बनाने की वर्कशॉप भी आयोजित की गई इस हेतु विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक बैग एवं बोतल मंगाई गई थी जिसमें विद्यार्थियों को इको ब्रिक बनाना सिखाये गई एवं इसका महत्व बताया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल्स में पॉलिथीन को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित करना एवं ठोस ब्रिक में रूपांतरित कर ईको ब्रिक बनाई जाती है।
एल्यूमिनी एसोसिएशन की अन्य सदस्य एवं वर्तमान में राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में रसायन विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रोफेसर सायमा परवीन ने इस वर्ष की पर्यावरण दिवस की थीम- सॉल्यूशन फॉर प्लास्टिक पॉल्यूशन एवं ऑर्गेनाइजिंग कंट्री के बारे में बताया इसी के अंतर्गत समुद्री जलीय जीवन को प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में अवगत कराया गया
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में एमएससी रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। छात्रा दीबा फिरदौस अंसारी ने प्लास्टिक बोतल से पेन स्टैंड बनाया। विनीता सोनी ने पेपर रीसाइक्लिंग से पेपर वैट बनाया। हिमानी शर्मा ने मनी प्लांट प्लांटर बना कर रसायन विभाग को भेंट किया ।
सफल कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी एवं एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह ने शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में रसायन विभाग के प्रो- राजेश भावसार] डॉ- पूजा गर्ग] प्रो- शिवानी जाट] डॉ- नीतू सिंह] डॉ- अभय पटेल, आदि प्राध्यापक उपस्थित थे