प्रदेश
लायंस क्लब की प्रेरणा से चिकित्सकीय उपकरण मरीजों के सेवार्थ उपलब्ध
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरणा से श्रीमती सम्पतबाई भंवरलाल पोरवाल पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से मरीजों को घर पर उपयोग करने हेतु समय सीमा में चिकित्सकीय उपकरण निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे ताकि असहाय मरीजों को इन उपकरणों का लाभ मिल सकेगा तथा उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान धन्वन्तरी एवं स्व. भंवरलाल पोरवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया।
लॉयन अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय ने अपने स्वागत भाषण में पोरवाल परिवार को साधुवाद दिया कि गरीब मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
लॉयन अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय ने अपने स्वागत भाषण में पोरवाल परिवार को साधुवाद दिया कि गरीब मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
ट्रस्ट के संचालक श्री विजयकुमार पोरवाल ने कहा कि लायंस क्लब के माध्यम से चिकित्सकीय उपकरण मरीजों के उपयोग में हमेशा उपलब्ध रहंेगे। क्लब ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उन्हें इस सेवा का लाभ दिलावे।
वेलबेली सेंटर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित पोरवाल ने कहा कि लायंस क्लब की गतिविधियों से प्रभावित होकर इस पुनीत सेवा का बीड़ा पारमार्थिक ट्रस्ट के माध्यम से हमने उठाया है। जिसमें पलंग, व्हील चेअर, कमोड, वाकर, स्टीक इत्यादि मानव सेवा हेतु निश्चित अवधि के लिये निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। यह ट्रस्ट का स्थाई प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार इसका विस्तार भी होगा।
डॉ. अर्पित पोरवाल के जन्मदिन के पवित्र दिवस पर इस पवित्र कार्य को प्रारंभ किया गया। सभी ने जन्मदिन की बधाई दी।
संचालन लायन आशीष मण्डलोई ने किया। आभार सहसचिव लायन प्रेमदेव पाटीदार ने माना। इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, विकास भण्डारी, राजेन्द्र पामेचा, गौरव रत्नावत, पंकज पोरवाल, जितेन्द्र मित्तल, राजेश पोरवाल उपस्थित रहे।
डॉ. अर्पित पोरवाल के जन्मदिन के पवित्र दिवस पर इस पवित्र कार्य को प्रारंभ किया गया। सभी ने जन्मदिन की बधाई दी।
संचालन लायन आशीष मण्डलोई ने किया। आभार सहसचिव लायन प्रेमदेव पाटीदार ने माना। इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, विकास भण्डारी, राजेन्द्र पामेचा, गौरव रत्नावत, पंकज पोरवाल, जितेन्द्र मित्तल, राजेश पोरवाल उपस्थित रहे।