प्रदेश
लोकायुक्त ने सहायक परियोजना अधिकारी सहित तीन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला कायम
पुष्परंद्र सिंह
टीकमगढ़ 20 मार्च !”अभी तक “सागर लोकायुक्त की एक टीम ने बुधवार को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर जतारा जनपद पंचायत कार्यालय में रिश्वत खोरी के मामले में वहाँ पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी राजेश मिश्रा और कम्प्यूटर आप्रेटर मुर्तिजा अली खान के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की तय, बिभिन्न धाराओं में मामला कायम किया है!
लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि जनपद की रानीगंज ग्राम पंचायत की सरपंच, श्रीमती मक्खन देवी द्वारा शिकायत की गयी थी कि जिला पंचायत ने उनकी पंचायत में 15 लाख की लागत से सुदूर सड़क बनवाने का काम स्वीकृत किया है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति के एवज़ में जनपद सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा द्वारा कम्प्यूटर आप्रेटर खान के जरिये 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में मक्खन देवी, मुर्तज़ा को 15हज़ार रूपये दे चुकी थीं और आज उसी काम की अगली किश्त के रूप में5हज़ार रुपये कम्प्यूटर आप्रेटर ने अपनी सीट के बाजू में बैठे गोटेट सरपंच के बेटे यशवंत यादव को दिला दिए, उसी दौरान टीम को देखकर वह मौक़े से भाग गया! मामले की गंभीरता को देखते हुए एपीओ मिश्रा भी मौका पाकर वहाँ से खिसक लिए!
श्रीमती सिँह ने बताया कि मामले में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद, राजेश मिश्रा, मुर्तिज़ा अली,और यशवंत यादव के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सीईओ वर्मा के खिलाफ कोई कायमी नहीं की गयी हैं। जाँच के बाद यदि उनकी संलिप्तता सामने आयी तो मामले में उनका नाम भी जोड़ा जाएगा!