प्रदेश
विनर क्लब ने आयोजित की रंगों की प्रतियोगिता रंगोली, भव्या प्रथम, गुंजन द्वितीय एवं प्राची तृतीय रही
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ अक्टूबर ;अभी तक ; नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब मातृशक्ति ग्रुप द्वारा दीप पर्व के पूर्व अग्रसेन मांगलिक भवन में रंगों की प्रतियोगिता रंगोली आयोजित की गई। जिसमें 16 महिलाओं/बालिकाओं विभिन्न रंगों से आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें प्रथम सुश्री भव्या पालीवाल, द्वितीय सुश्री गुंजन जैन एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमती ज्योति गुप्ता, चाष्टा सेवा संस्था संस्थापक श्रीमती चंदा चाष्टा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिता जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला पारीख उपस्थित रही। इस दौरान निर्णायक श्रीमती रेखा पोरवाल, श्रीमती दीप्ति व्यास, सुश्री आशी गोयल, सुश्री भावना लोहार, विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की वरिष्ठ सुनीता कुमावत, मधु नाराणिया, शशि झलोया भी मंचासीन थी। सभी अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर क्लब की मातृशक्ति ने स्वागत किया। तथा निर्णायक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा मुखरित होती है। रंगोली में जिस तरह कई रंगों का समावेश होता है तो एक सुंदर आकृति बनती है उसी तरह बच्चों के जीवन को अनुशासन, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के रंगों में पिरोने की जरूरत है। तब एक सुंदर, आदर्श नागरिक बनेगा। विनर क्लब ऐसे आयोजन कर रंगोली कला के प्रति सभी को प्रोत्साहित कर रहा है।
प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् उपस्थित प्रतियोगियों ने रंगोली के रंगों से आकर्षक आकृतियां उकेरी।
ये रही विजेता-जिसमें प्रथम सुश्री भव्या पालीवाल, द्वितीय सुश्री गुंजन जैन एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत रही। शेष प्रतिभागी तन्नु कुमावत, सरिता सेठिया, लता मोरवानी, शुभता पंवार, मोनिका पंवार, कोमल कुमावत, ज्योति अग्रवाल, अनुष्का कुमावत, अनन्या गुप्ता, नेहा गुप्ता, आरती गुप्ता, प्रियांशी गेहलोद को भी सांत्वना पुरस्कार भेंट किये गये।
अतिथि परिचय निशा कुमावत ने दिया। स्वागत उद्बोधन मातृशक्ति वाहिनी की अध्यक्ष शुभा मुंगड़ ने दिया। युनिक क्रिकेट अकादमी के कोच नवीन खोखर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शशि झलोया, निशा कुमावत, मालती गेहलोद, समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुधा मुंगड़, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया, पूजा ठाकुर, ममता पालीवाल, अंगुरबाला जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौरड़िया ने किया एवं आभार मालती गेहलोद ने माना। उक्त जानकारी पूजा ठाकुर ने दी।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा मुखरित होती है। रंगोली में जिस तरह कई रंगों का समावेश होता है तो एक सुंदर आकृति बनती है उसी तरह बच्चों के जीवन को अनुशासन, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के रंगों में पिरोने की जरूरत है। तब एक सुंदर, आदर्श नागरिक बनेगा। विनर क्लब ऐसे आयोजन कर रंगोली कला के प्रति सभी को प्रोत्साहित कर रहा है।
प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् उपस्थित प्रतियोगियों ने रंगोली के रंगों से आकर्षक आकृतियां उकेरी।
ये रही विजेता-जिसमें प्रथम सुश्री भव्या पालीवाल, द्वितीय सुश्री गुंजन जैन एवं तृतीय सुश्री प्राची कुमावत रही। शेष प्रतिभागी तन्नु कुमावत, सरिता सेठिया, लता मोरवानी, शुभता पंवार, मोनिका पंवार, कोमल कुमावत, ज्योति अग्रवाल, अनुष्का कुमावत, अनन्या गुप्ता, नेहा गुप्ता, आरती गुप्ता, प्रियांशी गेहलोद को भी सांत्वना पुरस्कार भेंट किये गये।
अतिथि परिचय निशा कुमावत ने दिया। स्वागत उद्बोधन मातृशक्ति वाहिनी की अध्यक्ष शुभा मुंगड़ ने दिया। युनिक क्रिकेट अकादमी के कोच नवीन खोखर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शशि झलोया, निशा कुमावत, मालती गेहलोद, समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुधा मुंगड़, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया, पूजा ठाकुर, ममता पालीवाल, अंगुरबाला जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा चौरड़िया ने किया एवं आभार मालती गेहलोद ने माना। उक्त जानकारी पूजा ठाकुर ने दी।