प्रदेश

श्रीप्रधानमंत्री श्री मोदी के सम्बोधन का मंदसौर नपा सभाग्रह में हुआ सीधा प्रसारण, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आयुष्मान कार्ड बाटे

महावीर अग्रवाल

मंदसौर एक जुलाई ;अभी तक;   राष्टिय सिकल सेल एनीमिया उन्मुलन अभियान एवं 1 करोड आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मध्यप्रदेश के शहडोल में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नप परिषद के द्वारा नपा सभाग्रह में किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के संबोधन को सुना और कार्यक्रम में उपस्थित होकर पात्र हितग्राहीयो को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।

                               इस अवसर पर पार्षदगण सुनिता भावसार, आशीष गौड, एसडीएम शिवलाल शाक्य, नपा सीएमओ सुधीर कुमारसिंह, सीएमएचओ डॉ बीएल रावत, डीएचओ डॉ  एस सी सूर्यवंशी, जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ सुरेश सोलंकी, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ सिद्धार्थ एडस नियत्रण अधिकारी राजेश रजक, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया प्रभारी एमएल कश्यप, महिला बाल विकास के बीआर मुजाल्दे भी उपस्थित थे। सभी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सुना कार्यक्रम का संचालन चंदशेखर नागदा ने किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 1 करोड आयुष्मान कार्ड का विरतण की जो पहल की है वह सराहनीय है। आम नागरिको को प्रायवेट अस्पतालो में 5 लाख रू तक मुफत ईलाज मिलेगा। स्वास्थ्य के क्षैत्र में केन्द्र सरकार की जो पहल है उससे गरीबो को लाभ
मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button