श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा मे झूमे श्रोता
दीपक शर्मा
पन्ना १९ दिसंबर ;अभी तक; पन्ना शहर के नारंगी बाग लोकपाल सागर तालाब के किनारे मां दुर्गा देवी के मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है। कथा व्यास पंडित श्री केदारनाथ शास्त्री जी द्वारा बड़े ही मार्मिक तरीके से कथा का वर्णन किया जा रहा है।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पूर्व कथा व्यास श्री केदारनाथ शास्त्री जी द्वारा चित्रकूट धाम की महिमा, सती अनसूया चरित्र , भक्त ध्रुव एवं प्रहलाद जी की कथाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है। कथा व्यास श्री केदारनाथ शास्त्री जी द्वारा कथा में सभी श्रोताओं से यह भी अपील की गई की दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाना है, यह दिन सनातन धर्म लबह्मियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। इसलिए उस दिन सभी लोग अपने-अपने घरों और दीवालयों में दीप जलाकर प्रसन्नता व्यक्त करें। आज दिनांक 18 दिसंबर की कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया गया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य श्रोता श्रीमती राजा बाई कुशवाहा एवं रूप कुमार कुशवाहा है। कथा समापन पर दिनांक 21 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कथा शाम 3ः00 बजे से लेकर हरि इच्छा तक दिनांक 21 दिसंबर 2023 तक चलेगी । कथा आयोजन रूप कुमार कुशवाहा ने पन्ना शहर के सभी भगवत प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं।