श्री तीन छत्री बालाजी धाम में चल रहा है श्री रामचरितमानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २८ मार्च ;अभी तक;  नगर के प्रसिद्ध और चमत्कारिक तीर्थ श्री तीन छत्री बालाजी धाम में 26 मार्च से श्री रामचरित मानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ प्रारंभ हुआ जो निरंतर चल रहा है।  श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामशिरोमणी दासजी महाराज सरभंग ऋषि आश्रम चित्रकूट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छत्री बालाजी धाम मंदसौर के सानिध्य में 12 दिवसीय आयोजन चल रहा है।

आयोजन के द्वितिय दिवस पर महंत श्री 108 राम किशोर दास जी महाराज ने नवकुण्डात्मक महायज्ञ के दौरान कहा कियज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण है, तथा वैदिक धर्म का सार है यज्ञ ही संसार में श्रेष्ठतम कर्म है, भौतिक दृष्टि से यज्ञ का महत्व अत्यधिक है इसके साथ ही आंतरिक वैचारिक मानसिक प्रदूषण समाप्त करने का आमोद उपाय है। आपको यज्ञ को सनातन धर्म का प्रमुख वाहक बताया।

कार्यक्रम के अंतर्गत प. पु. गुरुदेव भीमाशंकर शास्त्री के मुखारबिंद से भागवत कथा के प्रवचन भी चल रहें हे। यज्ञ को यज्ञाचार्य पं श्री भरतजी शर्मा मालाखेडा द्वारा संपन्न करवायें जा रहे है।

आयोजनकर्ताआें ने बताया कि 4 अप्रैल तक यज्ञ चलेगी इसीदिन यज्ञ की पूर्णाहूति होगी एवं संतों का समागम होगा। 5 अप्रैल को कथा की पूर्णाहूति एवं पधारें संतों की विदाई होगी। 6 अप्रैल गुरूवार को यज्ञ प्रसादी एवं झरा भंडारा का आयोजन होगा। श्री तीन छत्री बालाजी धाम के समस्त भक्तों एवं आयोजनकर्ताओं ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारनें का निवेदन किया है।