प्रदेश
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने नवमनोनित अपर कलेक्टर श्री मुकेश सोनी का स्वागत सम्मान किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ अप्रैल ;अभी तक; श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वारा कल प्रतापगढ़ रोड़ स्थित नमस्ते जी गार्डन पर मंदसौर तहसीलदार मुकेश सोनी के अपर कलेक्टर पद पर पदोन्नत होने व झाबुआ स्थानांतरित होने पर उनका स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सोनी, स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर एवं महिला मण्डल जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु मनोहर सोनी की ओर से यह बिदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवमनोनित अपर कलेक्टर झाबुआ श्री सोनी को स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल भेंटकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित स्वर्णकार समाज के महानुभावों व माता बहनों ने पुष्पहार पहनाकर श्री मुकेश सोनी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी का भी भव्य स्वागत किया।
अपर कलेक्टर झाबुआ श्री मुकेश सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज ने आज मेरा सम्मान व स्वागत कर जो मुझे समाज के बीच आने का अवसर दिया है उसके लिए मैं सभी समाजजनों का आभारी हूूॅ। आपने कहा कि समाज को जब भी मेरे सहयोग व मेरे उपस्थिति की आवश्यकता होगी मैं समाजजनों के साथ रहूंगा। आपने स्वर्णकार समाज के सम्मान समारोह से अभिभूत होकर कहा कि मैं समाज की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहा हूॅ और आगे भी तत्पर रहूंगा।
स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कारूलाल सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज परिश्रमी व सेवाभावी समाज है। समाज ने अपने परिश्रम के बल पर पूरे देष में ख्याति अर्पित की है। हमारे मंदसौर के तहसीलदार रहे मुकेश सोनी ने मंदसौर में रहते हुए जो सेवा का कार्य किया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर ने कहा कि श्री मुकेष सोनी का मंदसौर में तहसीलदार पद पर रहते हुए दिन दुखियों, जरूरतमंदों की आवश्यकता पड़ने पर सहायता की गई वह सदैव स्मरण में रहेगी। कोरोना काल में उन्होंने पूरे मंदसौर नगर में जो सेवा भाव से काम किया वह अनुकरणीय है। मंदसौर का स्वर्णकार समाज यह आशा व्यक्त करता है कि श्री सोनी जहां भी पदस्थ रहे स्वस्थ रहे मस्त रहे और समाज का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज षहर पंचायत सचिव भूपेन्द्र सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, समाज के वरिष्ठजन मनेाहर सोनी पूर्व पार्षद, मनोहर सोनी जावदवाला, शांतिलाल सोनी, मांगीलाल सोनी आकोदड़ावाला, संजय वर्मा, मोहनलाल सोनी, हेमंत सोनी, राजेश सोनी ऐरावाला, मनीष सोनी लाला, अजय रूनवाल, अनिल सोनी बीएसएनएल, जयप्रकाश सोनी, महेश सोनी ऐरावाला, गजेन्द्र सोनी, अजय चौधरी, दिलीप सफाईबंद, प्रदीप अफजलपुरवाला, राजेश सोनी अफजलपुरवाला, दिलीप नाहरगढ़वाला, गोपाल बरखेड़ावाला, दिपक सोनी दिवान, किशोर सोनी, ओमप्रकाश सोनी, राजेश जयपुर वाला, प्रदीप सोनी चक, शेलेश सोनी, विश्वनाथ सोनी एड., महेश सम्राट, लक्ष्मीकांत सोनी, विजयराज सोनी, गोपाल सोनी रठाना, चंचल सफाई बंद, डॉ. मुकेष सोनी, गौरव सोनी, भगवतीलाल पेंटर, अल्केश सोनी, मयंक सोनी, बहादुर सोनी, पिंटू सोनी, कृष्णा सोनी, गौरव ऐरावाला, हरिश सोनी, विनोद सोनी, दीपक सोनी, महिला मण्डल की संरक्षक लीलादेवी कारूलाल सोनी, बबीता सोनी, रेखा सोनी ऐरावाला पार्षद, टून्ना सोनी, हंसा सोनी, रचना सोनी, सुमन वर्मा, पूजा सोनी, पूनम सोनी, आरती सोनी, आयुषी सोनी, निधि सोनी, मंजू सोनी, सरिता सोनी, सपना सोनी आदि ने भी श्री मुकेश सोनी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी मेलखेड़ा ने किया। आभार समाज की कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने माना।
स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कारूलाल सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज परिश्रमी व सेवाभावी समाज है। समाज ने अपने परिश्रम के बल पर पूरे देष में ख्याति अर्पित की है। हमारे मंदसौर के तहसीलदार रहे मुकेश सोनी ने मंदसौर में रहते हुए जो सेवा का कार्य किया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर ने कहा कि श्री मुकेष सोनी का मंदसौर में तहसीलदार पद पर रहते हुए दिन दुखियों, जरूरतमंदों की आवश्यकता पड़ने पर सहायता की गई वह सदैव स्मरण में रहेगी। कोरोना काल में उन्होंने पूरे मंदसौर नगर में जो सेवा भाव से काम किया वह अनुकरणीय है। मंदसौर का स्वर्णकार समाज यह आशा व्यक्त करता है कि श्री सोनी जहां भी पदस्थ रहे स्वस्थ रहे मस्त रहे और समाज का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज षहर पंचायत सचिव भूपेन्द्र सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, समाज के वरिष्ठजन मनेाहर सोनी पूर्व पार्षद, मनोहर सोनी जावदवाला, शांतिलाल सोनी, मांगीलाल सोनी आकोदड़ावाला, संजय वर्मा, मोहनलाल सोनी, हेमंत सोनी, राजेश सोनी ऐरावाला, मनीष सोनी लाला, अजय रूनवाल, अनिल सोनी बीएसएनएल, जयप्रकाश सोनी, महेश सोनी ऐरावाला, गजेन्द्र सोनी, अजय चौधरी, दिलीप सफाईबंद, प्रदीप अफजलपुरवाला, राजेश सोनी अफजलपुरवाला, दिलीप नाहरगढ़वाला, गोपाल बरखेड़ावाला, दिपक सोनी दिवान, किशोर सोनी, ओमप्रकाश सोनी, राजेश जयपुर वाला, प्रदीप सोनी चक, शेलेश सोनी, विश्वनाथ सोनी एड., महेश सम्राट, लक्ष्मीकांत सोनी, विजयराज सोनी, गोपाल सोनी रठाना, चंचल सफाई बंद, डॉ. मुकेष सोनी, गौरव सोनी, भगवतीलाल पेंटर, अल्केश सोनी, मयंक सोनी, बहादुर सोनी, पिंटू सोनी, कृष्णा सोनी, गौरव ऐरावाला, हरिश सोनी, विनोद सोनी, दीपक सोनी, महिला मण्डल की संरक्षक लीलादेवी कारूलाल सोनी, बबीता सोनी, रेखा सोनी ऐरावाला पार्षद, टून्ना सोनी, हंसा सोनी, रचना सोनी, सुमन वर्मा, पूजा सोनी, पूनम सोनी, आरती सोनी, आयुषी सोनी, निधि सोनी, मंजू सोनी, सरिता सोनी, सपना सोनी आदि ने भी श्री मुकेश सोनी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी मेलखेड़ा ने किया। आभार समाज की कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने माना।