प्रदेश
श्री राधाकृष्ण मंदिर में छाई फाग महोत्सव की उमंग, वृन्दावन की तर्ज पर खेली फूल व गुलाल से होली
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ मार्च ;अभी तक; स्थानीय जनता कॉलोनी स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में फाल्गुन माह में रंगों के त्योहार की उमंग दिखाई दी। मंदिर में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें फूलों के साथ गुलाल उड़ाया गया। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी, तथा फाग गीतों पर नृत्य भी किया। उत्सव में राधा-कृष्ण के मंदिर को फूलों व रंगों से सजाया गया। सभी ने भगवान को गुलाल लगाई तथा आरती कर प्रसाद वितरित किया।
जागृति सेठिया ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि फाग के महीने में कृष्ण जी ने राधा जी व गोपियों के साथ में होली खेल कर रासलीला की थी और फाग महोत्सव मनाया था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है। राधा-कृष्ण मंदिर में हर त्यौहारों को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां भगवान राधा-कृष्ण की अति मोहक प्रतिमा विराजित है।
इस दौरान राधा-कृष्ण बनकर आई प्रिया चौधरी एवं कृष्णा रानी त्रिवेदी की मनमोहक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। राधा-कृष्ण के साथ वृन्दावन की तर्ज पर फूलों व गुलाल से होली खेली।
इस अवसर पर जागृति सेठिया, रेखा शर्मा, उषा शर्मा, टीना शर्मा, प्रिया चौधरी, रानी त्रिवेदी, अनिता पाटीदार, अंजना माहेश्वरी, उर्मिला मंगोलिया, राजकुमारी गुणावत, शकुंतला चौहान, सुनीता सेठिया, दर्पण रत्नावत, दीपिका गुप्ता, किरण रूपावत, भगवती तोमर, काननबाला नीमा, किरण व्यास, अनुसिया यादव, शांता शर्मा, लक्ष्मीबाई गुणावत, मंजुला पण्ड्या सहित आसपास क्षेत्र की महिलाएं व युवतियां उपस्थित रही।