प्रदेश
संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में शैक्षणिक कार्य में टैबलेट का प्रभावी उपयोग करना सीखा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक ; लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र अनुसार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसका विषय था ‘‘टैबलेट का शैक्षणिक कार्य में समुचित एवं प्रभावी उपयोग कैसे किया जाए’’।
सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योत्सना शर्मा द्वारा किया गया, सरस्वती वंदना श्रीमती राज लक्ष्मण चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई।
सत्र के प्रारंभ में मास्टर ट्रेनर श्रीमती कीर्ति सक्सेना द्वारा टैबलेट में प्रदर्शन कर बताया गया कि शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु और विद्यार्थियों की कठिन अवधारणाओं के निवारण हेतु हम टैबलेट का उपयोग कर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को कैसे दूर कर सकते हैं। सत्र के अगले चरण में विद्यालय के कंप्यूटर प्रभारी श्री दीपक तिवारी द्वारा टैबलेट के माध्यम से नोट्स, पीपीटी, ईमेल, गूगल लेंस का उपयोग कैसे किया जाए प्रभावी तरीके से समझाया गया।इसके पश्चात् आईटी लैब प्रभारी श्री रामगोपाल राठौर द्वारा प्रोजेक्टर और एलईडी के माध्यम से यू डाइस , अपार आईडी की विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी से शासन की योजनाओं ,निदानात्मक कक्षाओं को लेकर चर्चा की अंत में आभार नोडल प्रभारी श्रीमती अर्चना गौड़ ने व्यक्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी से शासन की योजनाओं ,निदानात्मक कक्षाओं को लेकर चर्चा की अंत में आभार नोडल प्रभारी श्रीमती अर्चना गौड़ ने व्यक्त किया।