सभी के सुख-समृद्धि की कामना को लेकर माली समाज द्वारा श्री सिद्धेश्वर गणपति मंदिर पर हुआ महाआरती का भव्य आयोजन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ अप्रैल ;अभी तक;  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माली समाज मंदसौर द्वारा श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर पर स्थित श्री फूल माली समाज धर्मशाला में स्थापित अत्यंत प्राचीन एवं चमत्कारी के श्री सिद्धेश्वर गणपति मंदिर में सभी की सुख, समृद्धि की कामना को लेकर महाआरती का आयोजन किया गया।
महाआरती के मुख्य यजमान श्री फूलमाली समाज छोकरा पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश पिता शांतिलाल गहलोत, चारभुजानाथ मंदिर बालागंज के अध्यक्ष श्री शेषनारायण ओसवाल माली, पूर्व अध्यक्ष घीसालाल गहलोत, श्री राधाकृष्ण मंदिर खानपुरा के अध्यक्ष शांतिलाल देवड़ा, लालचंद गहलोत, रमेशचंद्र सैनी गोल चौराहा, भंवरलाल गहलोत, गोवर्धनलाल गहलोत आदि थे।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि माली समाज के भामाशाह एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री फकीरचंद सैनी एफ दयाराम, छोकरा अध्यक्ष मुकेश यादव, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष युवा नेता भूपेंद्र महावर, सचिव देवानंद उनियारा, वर्दीचंद्र राठौर, महेश यादव आदि का स्वागत बाबूलाल राठौर, सत्यनारायण रावल, पूर्व पार्षद गुड्डू गढ़वाल, ठाकुर उनियारा गोपाल  गोड, नवलराम माली, निरंजन चंदोलिया आदि ने किया।
इस अवसर पर निशुल्क शिक्षा देने वाले गिरवरलाल माली, वरिष्ठ शिल्पकार श्री मोहनलाल गहलोत, श्यामलाल गहलोत, कन्हैयालाल गहलोत, वरिष्ठ अभिभाषक डी. एल. लिलोरिया, महेश माली, युवा व्यवसायी लोकेश चंदेल, गोपाल उनियारा, ओम गोड़, राकेश चंदेल, हरीश रावलिया, शिक्षा जगत से मनोज सैनी, अनुपम माली, सावन भाटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित रावलिया, अनिकेत माली, लखन अलुनिया, अभिषेक रावलिया, यश भाटी, देव भाटी आदि का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पं. कैलाश चंद्र भट्ट एवं मंदिर पुजारी कृष्णगोपाल दास बैरागी केे सानिध्य में महाआरती संपन्न हुई। तत्पश्चात पूनमचंद राठौर, राजेश परमार, रामनारायण राठौर, नगरपालिका सतीश कच्छावा, गोपाल राठौर एवं डॉ भेरूलाल राठौड़ द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।