प्रदेश
सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर अपनी ड्यूटी करते वक्त मारपीट का शिकार होना पड़ा
टीकमगढ़ 30दिसंबर “अभी तक “सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर अपनी ड्यूटी करते वक्त मारपीट का शिकार होना पड़ा!पीड़ित, बिद्युत विभाग के चार कर्मचारी हैं जिन्हें, शहर के मऊ चुंगी इलाके में रहने वाले शेख अनवर और उनके लड़कों जब्बार, जरार, और शहादत ने विद्युत कार्मिक बलराम अहिरवार को अपने घर की छत से धक्का देकर पोल से गिरा दिया, बलराम उनकी लाइन विच्छेदन करने खम्बे पर चढ़े थे!
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री शुभम त्यागी ने बताया कि उन लोगों का करीब पांच महीने का 17हज़ार रूपये से अधिक का विद्युत देयक बकाया है कई बार अनवर को उस बकाया बिल का भुगतान करने हेतु अनुरोध किया गया लेकिन उन्होंने वकाया राशि जमा नहीं कराई इसलिए शुक्रवार को विद्युत कार्मिक मुन्ना लाल जोशी, राजपाल सिंह, बलराम अहिरवार और वाहन चालक भगवान दास उनका लाइन विच्छेदन करने वहाँ गए थे लेकिन उक्त चारों द्वारा इन कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी गयी!
कोतवाली नगर निरीक्षक आनंद राज ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में अनवर, जब्बार, जरार और शहादत के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,332,186,294, और 506,34के तहत प्रकरण कायम किया गया है!लेकिन खबर लिखे जाने तक इस मामले में भी पुलिस ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे पीड़ित कर्मचारियों में भय व्याप्त है!इसके पहले गुजरे 8दिसंबर को यहाँ कुण्डेश्वर मार्ग पर पशुपालन विभाग के डॉ आर के जैन के साथ एक कथित संत द्वारा मारपीट की गयी थी उसके खिलाफ मुकद्दमा भी कायम किया गया था लेकिन बीस दिन गुजरने के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी जबकि विभाग के कर्मचारी उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं वावजूद इसके अभी तक कोतवाली पुलिस द्वारा डूडा निवासी देव स्वरूपा नंद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया!