प्रदेश

सरसो की उन्नत खेती के लिए ऑडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम हुआ संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना २० दिसंबर ;अभी तक; समाज सेवी संस्था रिलायंस फाउंडेशन की सूचना सेवा कार्यक्रम के ज़रिए किसानों को लगातार खेती बाड़ी एवम पशुपालन की जानकारी डिजिटल तरीके से उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाती हैं। जानकारी से किसान भाई लगातार लाभान्वित होकर खेती को लाभ का धंधा बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

इसी तारतम्य में पन्ना जिले के रकसेहा ग्राम में एक दिवसीय ऑडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन सरसों की खेती में कीट एवम रोग, खाद प्रबंधन विषय पर आयोजित  किया गया। जिस पर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नरेंद्र तांबे ने महिला किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि जिन किसानो की सरसों की बोनी हो चुकी है उसमें इस समय माहू कीट का आक्रमण होता हैं माहू कीट के नियंत्रण के लिए एमिडा क्लोप्रिड दवा 5 उस प्रति पंप के हिसाब से स्प्रे करें। ओर दाने बनने की स्थिति में 0.0.50 खाद 60 से 70 ग्राम प्रति पंप स्प्रे करें।

Related Articles

Back to top button