प्रदेश

साली को परेशान करने से मना करने पर गवांनी पड़ी जान, अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

मोहम्मद सईद
शहडोल, 21 सितंबर अभीतक। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत राकेश दास पनिका की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस द्वारा सूक्ष्मता के साथ की गई विवेचना में यह बात सामने आई की मृतक की साली को युवराज साहू नामक एक युवक परेशान करता था, जिसके चलते मृतक राकेश और युवराज में विवाद हो गया। और इसी बात को लेकर युवराज और उसके साथियों ने मिलकर राकेश को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी युवराज साहू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि इस अंधी हत्या के संबंध में  कई टीमों का गठन किया गया व पृथक- पृथक स्थानों से संदेहियों की धरपकड़ की गई।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि युवराज साहू मृतक की साली को परेशान करता था। और इसी बात को लेकर 14 सितंबर को गणेश पण्डाल में इन दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद युवराज साहू ने अपने साथियों कृष्णा यादव उर्फ पण्डित एवं सूजल महोबिया के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार से राकेश की हत्या कर दी। मृतक के शव को छुपाने में संदीप पाल द्वारा आरोपियों की सहायता की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियो के द्वारा बताये गए तथ्यों की तस्दीक एवं साक्ष्य संकलन हेतु आरोपियों को मौके पर ले जाकर मृतक व आरोपियों के कपड़े, जूते व हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री प्रतीक ने बताया कि
इस मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें युवराज साहू पिता तुलसी साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कैलास नगर वार्ड नं 1 कवर्धा जिला कवर्धा छ.ग. हाल वार्ड नं. 15 ईटाभट्ठा थाना अमलाई जिला शहडोल, कृष्णा यादव उर्फ पण्डित पिता परदेशी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पंखा दफाई ईटा भटटा अमलाई, सूजल महोबिया पिता अशोक महोबिया उम्र 19 वर्ष निवासी रेल्वे फाटक के पास अमराडण्डी अमलाई और संदीप पाल पिता बाबूलाल पाल उम्र 32 वर्ष निवासी ओपीएम अमलाई शामिल हैं। पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल अभिषेक दीवान भी उपस्थित रहे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने में एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी धनपुरी खेमसिंह पेंद्रो, थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल, थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह, चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया, साईबर सेल सत्यप्रकाश मिश्रा, हिमवंतचंद्र मिश्रा थाना अमलाई से उनि. महेंद्र कुमार शुक्ला, सउनि. करतार सिंह, सउनि. दीपक तिवारी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,  राकेश सिंह, जयवेंद्र सिंह एवं थाना अमलाई पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button