सावन माह को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था समय पर की जाए : विधायक श्री सिसोदिया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४  जून ;अभी तक;  मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की विशेष बैठक मंदिर सभागृह में आयोजित की गई। इसमें पार्किंग, दर्शनार्थियाें की व्यवस्था सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई। अधिकमास के चलते दो माह सावन होने के चलते दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहेगी। श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए पार्किंग सहित रूट डायवर्जन पर भी बात की गई। शिवना नदी में मगरमच्छ की सूचना पर मंदिर के समीप किनारों के आसपास जाली लगाने का निर्णय भी लिया गया। पशुपतिनाथ मंदिर समिति की बैठक में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्री रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव, एसपी श्री अनुराग सुजानिया, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित पीडब्ल्यूडी, नपा के अधिकारी व मंदिर समिति से जुड़े लोग भी शामिल हुए।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा बैठक में निर्देश दिए की सावन माह को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था समय पर की जाए। इसमें सुरक्षा, सफाई, स्ट्रीट लाईटिंग सहित अन्य विषय पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। मंदिर के आसपास नदी के किनारों पर जाली लगाई जाए। सीसीटीवी कैमरों को चैक करवाकर खामियां सुधारी जाए। श्रद्धालु सुगमता के साथ दर्शन कर सकें, इसके पूरे प्रयास हो। मंदिर दुकानों के अनुबंध नामांतरण नियमानुसार किए जाए।