प्रदेश

सीएम राईस विद्यालय पन्ना की शैक्षणिक व्यवस्था बदहाल, छात्रो का भविष्य चौपट

दीपक शर्मा

पन्ना १६ दिसंबर ;अभी तक; पद्रेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे उच्च गुणवत्ता युक्त छात्र छात्राओं की पढाई के लिए सीएम राईस विद्यालय प्रारंभ किये गये थे। जिसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयो मे निजी विद्यालयो से भी बेहतर वातावरण छात्र-छात्राओ को मिल सकें तथा वह अध्यापन कार्य अच्छे से कर सकें। इसके लिए शासन ने अनेक प्रकार की सुविधाए देने की भी व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत परिवहन सेवा सहित अन्य प्रकार की गतिविधियां विद्यालयो मे उपलब्ध किये जाने की तैयारी की गई थी। जिसको लेकर आम लोगो मे शिक्षा के प्रति अपने बच्चो के भविष्य को देखते हुए शासकीय सीएम राईस विद्यालयो मे अध्यापन कार्य कराने के लिए दाखिला लिये गये थें। शासन ने भवन बनाने के लिए तीस तीस करोड की राशि भी जारी की गई थी। भवन बनाने के कार्य चल रहे है। लेकिन लगभग दो वर्ष बीत जाने के बावजूद विद्यालय मे परिवहन व्यवस्था प्रारंभ नही हो सकी और न ही अन्य गतिविधियां प्रारंभ हुई।

पूर्व की तरह शासकीय वातावरण जो रहता था उसी अंदाज मे अन्य विद्यालयो की तरह सीएम राईस भी संचालित हो रहे है तथा सीएम राईस विद्यालय मे अध्यापन करने वाले विद्यार्थियो का भविष्य चौपट दिख रहा है। पन्ना जिला मुख्यालय मे संचालित सीएम राईस विद्यालय की व्यवस्था बदतर है। शैक्षिणक कार्य कराने के लिए विभिन्न शासकीय विद्यालयो से अनुबंधित किये गये शिक्षक मनमाने ढंग से अध्यापन कार्य कराते है। विद्यालय मे पदस्थ प्राचार्य जयकरण पटेल का भी कोई नियंत्रण नही है। वर्तमान समय मे सीएम राईस विद्यालय की व्यवस्था बदतर है, अनेक अभिभावको ने बताया कि विद्यालय मे अध्यापन कार्य की स्थिती बहुत ही खराब है। उन्होने जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से सीएम राईस विद्यालय की शैक्षिण व्यवस्था मे सुधार कराये जाने की मांग की है। जिससे अध्यापनरत छात्र छात्राओ का भविष्य उज्जवल हो सकें।

Related Articles

Back to top button