प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने बराछ चौकी प्रभारी द्वारा दी गई धमकीं, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना १३ नवंबर ;अभी तक ;  अपनी कार्यप्रणाली की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले वर्तमान में बराछ चौकी में पदस्थ एएसआई शिशिर मंडल पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने महिला के साथ बदसलूकी करने एवं धमकी देने के मामले की शिकायत पीड़िता के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना से की गई है।

पीड़िता सरोज बाई कोरी निवासी ग्राम देवरी थाना कोतवाली पन्ना ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंप कर बताया कि लगभग एक साल पूर्व उसके परिवार के रिश्ते में जेठ लगने वाले व्यक्ति के द्वारा उसके घर से सामान फेंक कर जबरन कब्जा कर लिया गया है तभी से वह न्याय के लिए भटक रही है बराछ चौकी में शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं होने पर उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी इसके बाद चौकी प्रभारी शिशिर मंडल उसके घर पहुंचे और बहला फुसलाकर उसे गाड़ी में बैठाकर आरोपी पक्ष के घर ले गए और वहां पहुंचकर पीड़िता के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवानें का दबाव बनाया।

पीड़िता ने बताया कि न्याय और सुरक्षा की फरियाद लेकर जिन पुलिस कर्मियों के पास वह पहुंचते हैं उन्हीं के द्वारा इस प्रकार का बर्ताव किया जाएगा तो वह किससे न्याय एवं सुरक्षा की उम्मीद करेंगे, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से इस प्रकार का बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मी के के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button