सुचित्रा टॉकीज प्रकरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए  कार्रवाही करने के निर्देश

महावीर अग्रवाल

  मंदसौर २८ अप्रैल ;अभी तक;  मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार के  संकल्प को लेकर कार्य कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह तय कर लिया है कि डोडा चूरा तस्कर ,भूमाफिया ,हत्याओं में संदेही जैसे लोगों को मध्य प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर विधानसभा में छोड़ा नहीं जाएगा चाहे उन लोगों को राजनीतिक प्रशासनिक संरक्षण कोई भी दे रहा हो उनको भी बक्शा नहीं जाएगा इसी माफिया विरोधी अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में प्रहलाद बंधवार हत्याकांड से लेकर आज तक सबसे चर्चित  सुचित्रा टॉकीज के अवैध नामांतरण प्रकरण में तत्काल कार्रवाही करने के निर्देश जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पूर्व पार्षद विजय गुर्जर की मांग पर  दिये हैं  ।
                     यह बात पूर्व पार्षद विजय गुर्जर बताई है आगे विजय गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय से एक पत्र जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव मंदसौर को भेजा गया है जिसमें कहां है कि कार्यलय  मुख्यमंत्री महोदय  निवास कार्यालय से प्राप्त शिकायत क्रमांक सी एम एच / 1614 /17 -01- 20 23 में आवेदक विजय गुर्जर पूर्व पार्षद मंदसौर ने बताया है  मंदसौर स्थित सुचित्रा टॉकीज यशोधर्मन मार्ग मकान नंबर 44 वार्ड नंबर  9 में 19 भाग मैं विक्रय कर, अवैध नामंत्रण निरस्त करने संबंधित होने से उक्त आवेदन आपकी और प्रेषित किया जा रहा है आप शिकायत पर आवश्यक कार्रवाही कर कार्रवाही से सचिव कार्यालय माननीय मुख्यमंत्री निवास भोपाल तथा आवेदक को अवगत कराते हुए प्रतिवेदन तत्काल इस कार्यालय को अवगत कराना तय करें उक्त शिकायत इसका निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री के इस निर्देश से मंदसौर के नागरिकों में इस बात की उम्मीद जगी है कि राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में पल रहे माफियाओं पर अब कार्रवाही होना तय है  ।

                   अंत में विजय गुर्जर ने बताया कि 29 नवंबर को इस मामले में कार्रवाही की मांग मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया से की गई थी इस प्रकरण में मंदसौर स्तर से कार्यवाही नहीं होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले से अवगत कराया  जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाही करने के निर्देश जारी किए हैं इसके लिए मंदसौर की जनता की ओर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं