प्रदेश
स्थानकवासी जैन समाज के पयुर्षण महापर्व 1 सितम्बर से प्रारंभ होंगे
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अगस्त ;अभी तक ; स्थानकवासी जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व 1 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रहे है। 1 से 8 सितम्बर तक मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व श्री चंदनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में पयुर्षण पर्व के अंतर्गत विविध धार्मिक गतिविधियां होगी। प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक साध्वीजी के द्वारा अन्तगढ़ सूत्र का वाचन व प्रवचन होंगे। सवंत्सरी का पर्व 8 सितम्बर को मनाया जायेगा। सभी स्थानकवासी जैन समाज के धर्मालुजन उपवास रखेंगे। पयुर्षण पर्व के 8 दिवस में सूर्यास्त के उपरांत सामूहिक प्रतिक्रमण होंगे। जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन, शास्त्री कॉलोनी, महावीर भवन नईआबादी, नवकार भवन, शास्त्री कॉलोनी, जम्बुवाला स्थानक, शहर किला रोड़, जनकूपुरा स्थानक, जीवागंज एवं जनता कॉलोनी में सामूहिक प्रतिक्रमण होंगे।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा, राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष हेमन्त मेहता, जैन दिवाकर नवयुवक परिषद अध्यक्ष पवन जैन (एच.एम.), महिला मण्डल अध्यक्ष वीणा नाहटा ने स्थानकवासी जैन समाज के सभी धर्मालुजनों से पयुर्षण पर्व पर आयोजित सभी धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का आग्रह किया है।