स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
दीपक शर्मा
पन्ना १६ दिसंबर ;अभी तक; स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर पन्ना में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एम. एल. तिवारी सेवानिवृत्ति व्याख्याता (डाइट पन्ना) द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन एवं कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात् कुमारी सुशीला प्रजापति द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में समावेशी शिक्षा का परिचय और समावेशी विद्यालय में विशेष शिक्षा की भूमिका के बारे में बताया गया एवं रिसोर्स पर्सन सुनील सिंह तोमर ने छात्रों को समावेशी शिक्षा का उद्देश्य और आवश्यकताएँ पी पी टी के माध्यम से व्याख्या दी गई एवं रिसोर्स पर्सन नीलेश कुमार द्वारा समावेशी शिक्षा का मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और रिसोर्स पर्सन अलोक कुमार द्वारा समावेशी शिक्षा की परिभाषा और अवधारणा के बारे में बताया गया एवं उक्त कार्यक्रम का संचालन अलोक कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि, रिसोर्स पर्सन, एवं महाविद्यालय स्टाफ एवं विशेष शिक्षकगण उपस्थित रहे।