प्रदेश

16 नवंबर को आदिवासी बहुल झिरन्या में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, सभी प्रकार रोगों की जांच एवं दवाईयों का होगा निःशुल्क वितरण

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 15 नवम्बर ;अभी तक ;    प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा शिविर दूर-दराज के इलाकों में आयोजित किए जाते हैं। इन इलाकों में चिकित्सा सुविधाएं कम होती हैं और लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और दवाएं जैसी बुनियादी चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं। खरगोन जिले के ग्रामीण आदिवासी अंचल झिरन्या में 16 नवंबर को एकलव्य स्कूल प्रांगण झिरन्या में सुबह 09 बजे वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  सीएमएचओ मोहन सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीण इलाके के मरीजों को जांच एवं दवाइयों के साथ गंभीर बीमारियों पर निःशुल्क परामर्श भी मिलेगा। स्वास्थ्य शिविर में विविध विद्याओं के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे एवं सरकार की ओर से सभी प्रकार की निःशुल्क जांच एवं दवाईयों का निःशुल्क वितरण रहेगा।
शिविर में हड्डी रोग, कैंसर रोग, स्त्री रोग. आईवीएफ मेडीसिन, मानसिक रोग, नाक, कान, गला रोग, सर्जरी सांस दमा रोग आडियो मेटरी एवं स्पीच, थेरेपी, चमड़ी रोग, हृदय रोग, पेट रोग यूरोलॉजी (मुत्र रोग संबंधी) दंत रोग, नेत्र रोग, फिजियो थेरेपी, ऑरगन ट्रांसप्लांट, शिशु रोग, प्लॉस्टिक सर्जरी, आयुर्वेद चिकित्सक, गेस्ट्रोलोजी (पेटरोग) होम्योपैथिक चिकित्सक सुविधाएं की सुविधाएं मिलेगी।
रोगों के रोग विशेषज्ञ कैंसर फाउन्डेशन इन्दौर, अपोलो राजश्री हास्पिटल इन्दौर, कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हास्पिटल इन्दौर, शेल्वी हास्पिटल,इन्दौर, एलएन सीटी हास्पिटल इन्दौर, एमजीएम हास्पिटल इन्दौर, आयुष महाविद्यालय बुरहानपुर, शंकरा आई हास्पिटल इन्दौर, नन्दकुमारसिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा, सेम्स चिकित्सा इन्दौर के ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स उपलब्ध रहेगें। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीण और मरीज पहुंचे।
शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिले में लगभग 74 हजार वृद्धजन चिन्हित है। जिसमें से लगभग 04 हजार वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। प्रदेश सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रही है इसका भी लाभ ले और शिविर में मिल रही निःशुल्क जांच ईलाज, दवाइयों का लाभ लेकर शिविर को सफल बनाए।

 


Related Articles

Back to top button