विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग
दीपक शर्मा
पन्ना एक अगस्त ;अभी तक; सर्वआदिवासी समाज द्वारा आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की मांग की गई है। उक्त संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन दिया गया है।
दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि आदिवासी समुदाय की विशेष संस्कृति एवं परमपरओ एवं रीति रिवाजो को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1994 में प्रतिवर्ष नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गई थी तथा प्रतिवर्ष नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस लिए नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश सरकार द्वारा घोषित किया जाना चाहीए।
गौरतलब है कि वर्ष 2019-20 में तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन उसके बाद भाजपा सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त को बंद कर दिया गया है। जिससे करोड़ो आदिवासीयों की जनभावनाओं को ठेस पंहुची है, इस लिए इस वर्ष से फिर से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव से आदिवासी समुदाय द्वारा की गई है। ज्ञापन देने वालो में देवू गोड़, कमलेश पटेल, जयराम यादव, बाला लोधी, दशरथ सिंह, राम प्रसाद वर्मा, मनीष मिश्रा, सचिन सिंह, दीपेन्द्र गोड़, कमलेश पटेल, अभीषेक चौरसिया, नेताराम गोड़, अरविन्द गौड़, रवेन्द्र गौड़ आदि।