प्रदेश
आचार्य श्री अभयसूरिजी का अमृत महोत्सव आज से शुरू
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ जून ;अभी तक; कल 7 जून शुक्रवार को बही पार्श्वनाथ में अभय अमृत उत्सव समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसमें न केवल हजारों धर्मप्रेमी बाहर से भाग लेने आएंगे बल्कि पूरे सकल जैन समाज तथा ग्राम का प्रीतिभोज की आयोजित होगा।
यह समारोह तपागच्छ कार्यवाहक , गच्छाधिपति जैनाचार्य श्री अभयदेवसूरिश्वरजी म. सा. के जीवन के 75 वर्ष पूर्णता के निमित्त आयोजित हो रहा है। तथा इसे सफल बनाने में आचार्य श्रीमद् विजय मोक्षरत्नसूरीश्वरजी म. आदि, ठाणा जुटे हुए है। इस उपलक्ष्य में श्री विमल सुदर्शन चंद्र परमार्थिक जैन ट्रस्ट – उदयपुर – वही एवं श्री अभय अमृतवर्ष महोत्सव समिति द्वारा द्वि दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने की घोषणा की गई है। इसके अनुसार 6 जून 2024 को प्रातः 6 बजे श्री शांतिधारा अभिषेक तथा सांय 6.30 बजे महाआरती एवं संगीत संध्या होगी। दिनांक 7 जून से प्रातरू 8.45 श्री अभिनव सम्मेत शिखर तीर्थ तख्ती का अनावरण, श्री प्रकाशचंद रसकीलाल धारीवाल के हाथों से तथा ध्वज अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित है।
बाद में प्रातरू 10.15 पर श्री बाबुलाल मिश्रीलाल भंसाली का सम्मान एवं दोपहर 1.30 पर महामांगलिक होगा। दोपहर 12.30 बजे से सकल जैन समाज की नोकारसी श्री संघ स्वामी वात्सल्य तथा पूरे ग्राम का भोजन होगा। यह भोज बही के श्री सम्मेद शिखर तीर्थ परिसर में ही होगा। इस अवसर पर जैन समाज के कई. अग्रणी उद्योगपति, कई राज्यों के मंत्रीगण पधार रहे है। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है।