आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएषन का मनाया गया स्थापना दिवस  विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सिद्धार्थ पांडेय
जबलपुर २३ अगस्त ;अभी तक;  भारतीय सेना पर देष की सुरक्षा का जिम्मा है। भारतीय सैनिकों के परिवार,उनकी विधवाओं तथा बच्चों के कल्याण के लिए भी भारतीय सेना प्रतिबद्य है। जिसके लिए आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएषन आवा नामक एनजीओ का गठन किया गया था। आवा दिवस पर बुधवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आवा जोनल अध्यक्ष श्रीमति मीता दास की अध्यक्षता में 57 आवा दिवस का आयोजन कल्पना ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना पांडे ने अपना उद्बोधन दिया। आवा गीत,अत्याधिक मोबाइल उपयोग के दुष्प्रभाव पर स्किट को प्रदर्षित किया गया। जोनल अध्यक्ष द्वारा आवा उत्कृष्टता पुरूस्कार का वितरण किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्य प्रदर्षन तथा आवा के  उद्देष्य में योगदान देने वाले बच्चों व महिलाओं को सम्मानित किया गया।