प्रदेश

13 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीकनगॉव में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 8 जुलाई ;अभी तक ; संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 को विकासखण्ड भीकनगॉव के मंडी प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में भीकनगांव मंडी परिसर में मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

13 जुलाई को भीकनगांव में आयोजित शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर, शासकीय मेडिकल कॉलेज खण्डवा, श्री अरविन्दो मेडिकल कॉलेज इन्दौर, केंसर फाउन्डेंशन इन्दौर, अपोलो राजश्री अस्पताल इन्दौर, कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल इन्दौर, शेल्बी अस्पताल इन्दौर, एलएन सीटी अस्पताल इन्दौर, आयुष महाविद्यालय बुरहानपुर, आदि निजी चिकित्सालयों से विशेषज्ञो द्वारा सेवायें प्रदान की जाएगी।

इस स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग, मेडीसिन, सर्जरी, हृदय रोग, दंत रोग, आर्गन ट्रांसप्लॉट, केंसर रोग, मानसिक रोग, सांस/दमा रेाग, पेट रोग, नेत्र रोग, शिशु रेाग गेस्ट्रोलौजी, स्त्री रोग, आई.व्ही.एफ, नाक, कान, गला रोग, आडियो मेटरी एवं स्पीच थेरेपी, चमड़ी रोग, युरोलॉजी, फिजियो थैरेपी, प्लॉस्टिक सर्जरी, होम्योथेपिक आदि संबंधित जॉच निःशुल्क की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएम सिसोदिया ने आमजन से अपील की है कि 13 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विषय विशेषज्ञो द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं जॉच उपचार का लाभ उठायें।

Related Articles

Back to top button