प्रदेश

नर्मदा घाटी के जिले के  द्वय बांध इंदिरा सागर के 12 तथा ओंकारेश्वर के 14 गेट फिर खुले

मयंक शर्मा

खंडवा १२ सितम्बर ;अभी तक ;   चालू मानसूनी सीजन के अंतिम पडाव पर ं हुई जोरदार बारिश से एक बर फिर  नर्मदा घाटी के जिले के द्वय बांध में इंदिरा सागर ओर ओंकारेयवर के गेट खोल दिये गये है। इंदिरा  सागर बांाध  12 गेट बुधवार शाम में खोले गए हैं।

बांध प्रबधक अजीत कुमार ने बताया कि सभी 12 गेट एक-एक मीटर तक खोले गए हैं, जिसके बाद इस डैम से करीब 3048 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बिजली बनाने वाली टरबाइनों से भी इस डैम से 1,840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 4,888 क्युमेक्स पानी बांध से बाहर निकल  रहा है।

इसे निचले स्तर पर  जिले की ज्योंतिर्लिर्ग नगरी ओंकारेश्वर स्थित ओम्कारेश्वर डैम में इंदिरा सागर परियोजना से छोड़ा गया भारी जल प्रवाह पहुंचने के चलते ओंकारेश्वर डैम के भी 14 गेट खोल दिए गए,। यहां से 3,100 क्यूमेक्स तथा ओंकारेश्वर विद्युत गृह से 1896 क्यूमेक्स पानी की निकासी की जारी है। इस तरह इस परियोजना से लगभग 5000 क्यूमेक्स जल का डिस्चार्ज किया जा रहा है।

इस मानसूनी सीजन में इन परियोजनाओं के गेट लगातार तीसरी बार खुले हैं। हालांकि, अभी मानसूनी सीजन अपने अंतिम दौर में है । जिला मुख्यालय खंडवा में अवर्षा की स्थिति है। लेकिन  नर्मदा घाटी के अपस्टीम ं लगातार वर्षा होने एवं अपस्ट्रीम के बांधों बरगी और तवा बांध के गेट खुलने  से जल निकासी के कारण इंदिरा सागर बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।, दोनों बांध लबालब होने से गेट खोले गये है। इंदिरा सागर बांध की  उंचाइध््र 262.13 तथा  ओंकारेयवर बांध की उंचाई 196.13 मीटर है।इनके लबालब होने से पपानी निकासी जरूरी हो गया है। ज्ञात्वय है कि 15 सित. अंचल में मनसून की बिदाई तिथि है।

Related Articles

Back to top button