भारत में नारी शक्ति को सम्मान देने की परमपरा ऐतिहासिक रूप से चली आ रही है – श्री नरेश चंदवानी 

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर  ८ मार्च ;अभी तक;  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय परिवार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा वसंत एवं फाग उत्सव का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया l सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. एन.एन.शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उदबोधन में बताया कि भारत उत्सव प्रियता का देश है l यहां विभिन्न प्रकार के उत्सव मनाये जाते हैं l अतः हमने भी महाविद्यालय की नारी शक्ति के कार्यों को सम्मानित करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है l

                             साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी जी ने अपने उदबोधन में बताया कि महाविद्यालय में हमेशा नवाचार होते रहते हैं l भारत में नारी शक्ति की पूजा सदैव से होती रही है और वर्तमान में भी नारी शक्ति हर क्षेत्र में ऊँचाइयों को छू रही है l मैं इसकी प्रशंसा करता हूं l

संगीत महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि बसंत ऋतु की इस बेला में संगीत व नृत्य से ओतप्रोत कार्यक्रम आज महिला शक्ति के सम्मान में आयोजित किया गया है l ऐसे नवाचार आगे भी होते रहना चाहिए l

संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को किसी भी कार्य के प्रति अपनी मानसिकता को सकारात्मक रखकर कार्य करना होगा l आई कैन डू इट (मैं इस कार्य को कर सकती हूँ) की मानसिकता के साथ अगर धीमी गति से भी कार्य करें तो एक दिन वह उल्लेखनीय कार्य कर गुजरती हैं !

महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ वीणा सिंह ने कहा कि समाज महिलाओ की शिक्षा, उनकी आर्थिक स्वतंत्रता, उनके भावनात्मक विकास एवं उनकी चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है तो समाज को एक रचनात्मक, क्रियाशील और भविष्योन्मुख दिशा देने में सहायता मिलती है।

अतिथि द्वारा समस्त महिला स्टाफ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया l

महिला दिवस कार्यक्रम के पश्चात संगीत महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा फाग उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना की गई वायलिन प्रस्तुति राजमल गन्धर्व, गजल गायन श्री दीपक राव, होली का प्रसिद्ध कथक नृत्य डॉ. सन्नाली शर्मा तथा तबला प्रस्तुति श्री निशांत शर्मा व श्री अतुल साकेत द्वारा की गई l संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बसंत उत्सव का आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम का संचालन अल्पना गांधी द्वारा किया गया एवं आभार डॉ.द्युति मिश्रा द्वारा माना गया l