प्रदेश
कैचमेन्ट, ट्रीटमेन्ट कार्य होने से श्रद्धालुओं को होगी सुविधा, विधायक ने किया भूमि पूजन
मोहम्मद सईद
शहडोल, २३ जून ; अभी तक ; सिद्ध बाबा आश्रम श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है और सिद्ध बाबा नाला में संवर्धन और कैचमेंट के ट्रीटमेंट का कार्य हो जाने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। यह बात संभागीय मुख्यालय जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कतिरा में जल गंगा संवर्धन कैचमेन्ट, ट्रीटमेन्ट कार्य का भूमि पूजन करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर अन्तर्गत सिद्ध बाबा आश्रम चूदी नंदी के तट पर स्थित है जो जयसिंहनगर एवं आस-पास के क्षेत्र के लोगो के आस्था का केन्द्र है। यहां स्थित नाला के संबर्धन एवं कैचमेन्ट के ट्रीटमेन्ट के कार्य की लम्बे अरसे से स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं श्रद्धालुओ द्वारा मांग की जा रही थी।
उक्त मांग को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन ने भ्रमण के दौरान उक्त धार्मिक स्थल को विकसित किए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक मरावी को निर्देश दिए थे। जिसके पालन में उक्त कार्य की स्वीकृति प्रदाय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक मरावी द्वारा दी गई।
इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को ग्राम पंचायत कतिरा मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अन्तर्गत प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल गंगा संवर्धन कैचमेन्ट, ट्रीटमेन्ट कार्य सिद्धबाबा नाला का जयसिंहनगर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के मुख्य अतिथ्य में भूमिपूजन किया गया। 14.91 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले उक्त कार्य से वर्तमान में 5 हजार घन मीटर भराव क्षमता वाले नाला क्लोजर जो कि वहां आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान एवं पूजन हेतु उपयोग होता है उक्त कार्य के निर्माण से 10 हजार घन मीटर भराव क्षमता में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे कमल प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती मालती सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत जयसिहनगर, शिवप्रताप सिंह पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, अरूण गौतम अध्यक्ष अन्त्योदय समिति जनपद जयसिंहनगर, रामनारायण पाण्डेय मंडल अध्यक्ष भाजपा जयसिंहनगर, रामप्रसाद पयासी क्षेत्रीय जनपद सदस्य, श्रीमती कलावती कोल सरपंच ग्राम पंचायत कतिरा, श्रीमती ज्योति रावेन्द्र शर्मा उप सरपंच ग्राम पंचायत कतिरा, रोहणी प्रसाद कोल पूर्व सरपंच श्रीमती कविता सिंह सरपंच ग्राम पंचायत ढोलर, श्रीमती जयश्री कचेर, भूपेन्द्र मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर के साथ ही अशोक मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हिमान्शू गुप्ता, दिवाकर पयासी, शेषमणि पाल, राकेश गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, पंकज पाण्डेय, संदीप मेहरा उपयंत्री, संतोष नामदेव सचिव, श्रीमती सुमन द्विवेदी ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।