प्रदेश

फेसीलीटेशन सेंटर नई प्रक्रिया इसे अच्‍छे से समझें और प्‍लानिंग के साथ काम करें – उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौहान

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 नवम्‍बर ;अभी तक;   विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने वाले मतदानकर्मियों सहित अन्य डाकमत पत्र से मतदान करने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया हेतु कार्य कर रहें शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुशासन भवन सभागृह में मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्‍य सहायक मास्‍टर ट्रेनर्स  के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया हैं। प्रशिक्षण में अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान एवं नियुक्‍त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थें।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि डाक मतपत्र हेतु फेसीलीटेशन सेन्टर की प्रक्रिया एक नई प्रक्रिया हैं इसके संचालन की सारी प्रक्रिया को सभी अच्‍छे से समझें सभी प्‍लानिंग के साथ काम करें मन में कोई शंका न रखें।
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र हेतु विकासखण्ड अनुसार मतदानकर्मीयों का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय पर 05 से 11 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।  जिसमें प्रशिक्षण में उपस्थित सभी मतदानकर्मी के लिये डाक मतपत्र हेतु फेसीलीटेशन सेन्टर बनाया जायेगा जिसमें वे अपना डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। यह फेसीलीटेशन सेन्टर प्रत्‍येक रिटर्निंग कार्यालय में भी बनाया जायेगा। जिसके संचालन हेतु सभी अपनी-अपनी तैयारियॉं पूर्ण कर लेवें।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये डाक मतपत्र हेतु फार्म 12(क),13(ग),13(क)13(ख) के बारे में समझाया गया एवं मतपत्र के बारे में विस्‍तार से बताया गया। विशेष रूप से बताया गया कि डाक मतपत्र जारी करने से पूर्व मतपत्र के पीछे आरओ के हस्‍ताक्षर सील लगाई जायेगी। प्रशिक्षण में फेसीलीटेशन सेन्टर के संचालन मे लगे दल के कार्य एवं दायित्‍व के बारे में बताया गया एवं फेसिलिटी सेन्टर के प्रांरभ एवं समाप्ति की समय अवधी, फेसीलीटेशन सेन्टर पर डाले गये डाक मतपत्रों का प्रतिदिन लेखा एवं भण्‍डारण किस प्रकार किया जाना उसके जानकारियां प्रदान की गई हैं ।

Related Articles

Back to top button