प्रदेश
चन्दा डांगी मुम्बई में पर्यावरण के विशेष पुरस्कार से सम्मानित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ सितम्बर ;अभी तक ; अन्तरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन मुम्बई स्थित लोढ़ा धाम में सम्पन्न हुआ। तीन दिन तक चले इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावरचन्द गहलोत एवं विशिष्ट अतिथि विश्व संत श्री लोकेश मुनि जी एवं विश्व योगी देवेन्द्र मुनि जी मंगल प्रभात जी लोढ़ा,मंत्री महाराष्ट्र सरकार के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । संस्था की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीप हर्षदर्शी, महामंत्री श्री मनोज जैन मनोकामना के कुशल नेतृत्व में हुआ।
इस आयोजन मे चौन्नई ,बैंगलोर, कलकत्ता, सहित देश भर के करीब 125 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। आयोजन का मुख्य आकर्षण करीब 15 से अधिक पुस्तकों का विमोचन तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के साहित्यकारों का विशेष सम्मान रहा । इसके अलावा मुम्बई स्थित विभिन्न जैन मन्दिरों के दर्शन, कवि-सम्मेलन , साहित्यकारों की प्रकाशित पुस्तकों का प्रदर्शन एवं परिचर्चा का आयोजन भी हुआ। इस आयोजन मे 50 से अधिक महिला साहित्यकारों की उत्साहवर्धक उपस्थिति दर्ज की गई। मंदसौर की चन्दा डांगी जो कि इस संस्था की मध्यप्रदेश इकाई की सहसचिव भी है, को पॉलिथीन बैग का विकल्प प्रस्तुत करने व पिछले 27 सालों से इस मिशन के लिए समाज मे लगातार जागरूकता फैलाने के प्रयासों के लिए विशेष पर्यावरण सम्मान से नवाजा गया । इस अवसर पर उन्होने पॉलीथीन बेग के बेतहाशा उपयोग को लेकर एक एकांकी नाटिका का प्रदर्शन भी किया जिसे काफी सराहा गया । सभी सहभागियों को उनके द्वारा स्वनिर्मित कपड़े की थैलियों का वितरण भी किया गया । आयोजन के दौरान परोसे गये भोजन मे ‘जीरो वेस्टेज’ के लिए उनके व्यक्तिगत प्रयासों को भी सबकी अनुमोदना प्राप्त हुई।