प्रदेश
30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे नाम निर्देशन : कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 21 अक्टूबर ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान नाम निर्देशन के संबंध में जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि नाम निर्देशन का कार्य आज 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। यह कार्य प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक होगा। नाम निर्देशन के समय पांच व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष तक जा सकेंगे।
वाहन के संबंध में बताया गया कि 100 मीटर के दायरे में तीन वाहन लाने की अनुमति होगी। इस अवधि में 22, 24, 28, 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाश रहेंगे। शेष दिनों में नामांकन फार्म लिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बैठक में बताया गया कि नामांकन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी का फोटो 3 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए, अभ्यर्थी को सेपरेट बैंक अकाउंट खुलवाना होगा। लेन-देन इस खाते से होगी। शपथ पत्र, राशि, जाति प्रमाण पत्र 30 अक्टूबर को 3 बजे तक जमा कर सकते हैं।
उनके द्वारा बतया गया कि 31 अक्टूबर को नामांकन संबंधी समीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी के व्यय खर्च सीमा इस बार 40 लाख रुपए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनके अपराधी प्रकरण है उनको तीन बार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में अलग-अलग तरीकों में विज्ञापन प्रकाशित करने होंगे।