प्रदेश

मध्यप्रदेश की जनता ने कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बनाया

मयंक शर्मा
खंडव १७ जुलाई ;अभी तक; केंद्रीय पर्यवेक्षक व गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढ़वाडिया ने कहा, मध्यप्रदेश की जनता ने कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। मैं जिस क्षेत्र में जा रहा हूं, वहां कांग्रेस की बात हो रही है। भाजपा के भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी से जनता तंग आ चुकी है। कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश का रिजल्ट कर्नाटक की तरह रहेगा। पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। खंडवा की सीट भी हम कई सालों से नहीं जीत रहे है, लेकिन मैं दो दिन से खंडवा विधानसभा का दौरा कर रहा हूं, जिस तरह से कार्यकर्ता मिल रहे है, कार्य कर रहे है, उस हिसाब से हम इस बार खंडवा विधानसभा में भी जीत हासिल करेंगे।

मीडिया से चर्चा में उन्होने कहा कि  विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जल्द ही टिकट फायनल कर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। तमाम बैठकों के बाद अब रायशुमारी का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षकमोढ़वाडिया बीते दो दिन से खंडवा जिले में है। रविवार को उन्होंने खंडवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। मोढ़वाडिया वर्तमान में महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर सीट से विधायक है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश की जनता तो भाजपा की गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है। कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।

श्री मोढ़वाडिया ने आगे कहा कि, मैं जिस विधानसभा सीट पर जा रहा हूं, वहां दावेदारों की फौज ज्यादा है। मैं यहां विधानसभा चुनाव का टिकिट फाइनल करने नहीं आया हूं। प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है, उसके तहत ही कैंडिडेट का चयन होगा। हां पर एक बात बता दूं कि खंडवा में आज आया हूं तो खंडवा का टिकिट फाइनल करके आया हूं। कांग्रेस का टिकिट एक मात्र है, वो है हाथ का पंजा। जो ये लेकर आएगा वो हमारा प्रत्याशी होगा। सभी को एकजुट होकर उसे पूरी ताकत से जीताना हमारी सबकी जवाबदारी है।

कांग्रेस में प्रत्याशी बनने के लिए कई लोग मिल रहे है, बायोडाटा दे रहे है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस जीतने जा रही है। सभी कार्यकर्ताओं को छूट है कि वो प्रत्याशी बनने के लिए अपना दावा पेश करें, लेकिन चयन कांग्रेस के संविधान के अनुसार प्रदेश संगठन, स्क्रूटनी कमेटी एवं सेंट्रल इलेक्शन कमेटी प्रत्याशी का चयन करेगी। इधर, प्रेसवार्ता में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, खंडवा में कोई गुटबाजी नहीं है। मैं दो दिन से क्षेत्र के दौरे पर हूं, मुझे कोई गुटबाजी नहीं दिखी, ना ही किसी ने मुझे कोई शिकायत की है।

                               इस दौरान  जिला प्रभारी कैलाश कुंडल, अमिताभ मंडलोई, अवधेश सिसोदिया, श्याम यादवर्, आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button