कांग्रेस नेता जीतेन्द्र सिंह जाटव द्वारा लगातार किया जा रहा गुनौर विधानसभा का भ्रमण लोगो को बताई जा रही काग्रेस पार्टी की योजनाए

दीपक शर्मा

पन्ना १७ जून ;अभी तक; पीड़ित शोषित वंचित लोगों के लिए संघर्ष के लिए जाने वाले युवा नेता चौधरी जितेंद्र सिंह जाटव पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा 59 से अपनी दावेदारी कर रहे हैं हमेशा जरूरतमंदों के लिए संघर्ष के लिए सबसे आगे आते हैं लगातार वह कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं और जरूरत पड़ने पर शासन प्रशासन के खिलाफ निर्भीकता से आवाज उठाने के लि;े जाने जाते हैं

                                    उन्होंने 12 जून को अपने जन्म के दिन आयोजित कार्यक्रम में प्रतिज्ञा ली में अगर विधायक बन कर जाता हूं और मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता है तो मैं इस बात की प्रतिज्ञा करता हूं कि विधायक के मिलने वाली लगभग रा’ा मासिक तनख्वाह का भी उपयोग नहीं करूंगा इन पैसों को मैं गरीब बहनों की शादी जरूरतमंदों के इलाज में खर्च करूंगा ज्यादातर विधायक विधायक निधि जो कि तीन करोड़ रुपए प्रति वर्ष होती है और लगभग पचत्तर ला(ा स्वेच्छा दान निधि जो विधायकों को मिलती है उसका दुरुपयोग करते हैं गांव में ट्रांसफार्मर जलने के बावजूद भी वहां पर सोलर लाइट लगाई जाती है क्योंकि उसमें भारी कमीशन लि;ा जाता है जरूरत वहां ट्रांसफार्मर की है पर वह नहीं लगाए जाते हैं। इसी तरह  तरह गांव में समुदायिक भवन ना बनवा कर यात्री प्रतिक्षालय और तोरण द्वार बनाए जाते हैं क्योंकि इसमें कमीशन मिलता है इसी तरह ग्राम पंचायतों को और अन्य जरूरत के निर्माणों में कमीशन लेकर राशि दी जाती है स्वेच्छा दान निधि गरीब जरूरतमंद लोगों को ना देकर एक परिवार के लोगों के (खातो मे डालकर राशि हडपने का कार्य किया जाता है। एक साथ उनके खातों में डालकर  कर उनसे वापस लेकर भ्रष्टाचार किया जाता है श्री जाटव ने सबके सामने प्रतिज्ञा ली की बो विधायक निधि और स्वेच्छा दान निधि में एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे वह राजनीति में जनता की सेवा करने के उद्देश्य से आए हैं और इसी उद्देश्य के लिए उन्होंने कहा कि वह पूरी राशि का उपयोग क्षेत्र के विकास में गुनौर विधानसभा के विकास में खर्च करेंगे यहां तक की विधायक को मिलने वाली तनख्वाह को भी जरूरतमंदों पर खर्च किया जाएगा।