करेंट लगने से युवक की मौत, जानवरो को फसल चरने से रोकने के लिए किसान ने डाला था नंगा तार
दीपक शर्मा
पन्ना १३ सितम्बर ;अभी तक ; नगर पालिका पन्ना के वार्ड क्रमांक 26 रानीबाग में खेत में नंगा तार किसान द्वारा जंगली जानवरो से फसल को बचाने के लिए डाला गया था। जिसकी चपेट मे एक युवक आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार रानीबाग कोठी के सामने अखिलेश त्रिवेदी का खेत है, उसे बटाई पर प्यारे खान लिये हुए है, उनके द्वारा अपने खेत में मुंगफली तथा अन्य फसल बोई हुई है, जिसमें जंगली जानवर रात्रि के समय घुसकर फसल को उजाड़ते थें, जिससे बचाने के लिए संबंधित द्वारा जीआई नंगा तार डाल दिया गया था। तथा उसे सुबह तक नही हटाया गया था। अखिलेश त्रिवेदी की गायों को लगाने तथा अन्य कार्य करने के लिए लालिया, माझा, में रहने वाले सुलोचन उर्फ राजू यादव प्रतिदिन आया करते थें आज भी राजू यादव गायों को लगाने के बाद उसी खेत में फूल आदि तोड़ने गया था। जो करेंट की चपेट मे आ गया, तथा उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह तथा आरक्षक संदीप तिवारी पंहुचे थें। जिनके द्वारा पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया तथा जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम हाउस में म्रतक का पीएम कराया गया।
उक्त घटना के बाद रिस्तेदारो तथा परिजनों ने हंगामा भी किया एवं कोतवाली पंहुचकर यह आरोप भी लगाया कि घटना स्थल पर पंहुचे सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह द्वारा परिजनो की उपस्थिती में पंचनामा नही बनाया है तथा साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने उपस्थित सभी को अस्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, किसी प्रकार से लापरवाही नही की जायेगी।
ज्ञात हो कि राजू यादव पवई तहसील अन्तर्गत झांझर ग्राम का निवासी है। जो बहुत ही गरीब परिवार का है, वह अपने पिता की इकलोती संतान रहा है, वह माझा लालिया मे रिस्तेदारो के सहयोग से मकान बनाकर रह रहा था तथा रानीबाग स्थित अखिलेश त्रिवेदी की गायों को लगाने का भी कार्य करता था। उसकी पांच बच्चियां तथा एक बालक है, एवं म्रतक के पिता भी अस्वस्त है, पारिवारिक स्थिती बहुत ही खराब है उक्त घटना से पूरे परिवार में शोक का माहोल कायम है।