प्रदेश
डैम में डूबे दोनों युवकों के शव मिले
देवेश शर्मा
मुरैना 5 अगस्त ;अभी तक; मुरैना जिले के बानमौर क्षेत्र के कलीदे का पुरा डैम मैं शुक्रवार शाम डूबे दोनों युवकों के शव शनिवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोज लिये है। दोनों युवकों के शवों का आज बानमौर अस्पताल में पीएम कराया जा रहा है।
एस्डीओपी अतुल सिंह ने बताया कि मुरैना की सिंगल बस्ती में रहने वाला युवक मनीष जाटव पुत्र गादीपाल जाटव, उम्र 24 वर्ष, अपने मामा के लड़के व अन्य रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार शाम बानमौर क्षेत्र के कलीदे का पुरा डैम में नहाने गया था। उसके साथ में मामा रामलखन का लड़का सोनू, अजय तथा उसका दोस्त बिट्टू भी मौजूद था। उन्होनें बताया कि जब वे सभी डैम में कूदकर नहाने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय में पहले से नहा रहा एक युवक, डूबने लगा तो वे उसे बचाने के लिए दौड़े। इसी बीच मनीष जाटव ने उसे बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी। मनीष ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन न तो उसको बचा सका और न ही खुद को बचा पाया । परिणाम स्वरूप दोनों युवक डैम में डूब गए।
उन्होनें बताया कि मनीष के डूबने की खबर उसके साथ मौजूद साथी सोनू अजय व बिट्टू ने मनीष के घर वालों को दी और बताया कि वह दूसरे को बचाने के चक्कर में खुद भी डूब गया है। यह खबर सुनकर घरवालोने पुलिस को सूचना दी। एस्डीओपी ने बताया कि बानमोर थाना पुलिस ने एस डी आर एफ की मदद से दोनों युवकों के शव को खोजने की कोशिश की। शुक्रवार को पूरे दिन खोजने के बाद जब शव नहीं मिले तो उनके शवों को दूसरे दिन शनिवार को खोजा गया। दूसरे दिन दोनों के शव मिल गए, दोनों शवों का पीएम कराया जा रहा है।