प्रदेश

दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध गीतकार हसरत जयपुरी को दी स्वरांजलि

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर १८ सितम्बर ;अभी तक ;   दशपुर रंगमंच मंदसौर द्वारा प्रसिद्ध गीतकार हसरत जयपुरी की पुण्यतिथि उनके लिखे गीतों को गाकर मनाने हुए उन्हें स्वरांजलि दी।
                                 सतीश सोनी ने गीत गाया ‘तुम मुझे यूँ भूला न पाओगे। आबिद भाई ने गीत ‘‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया’’ की प्रस्तुति दी। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘गर तुम भुला न दोगे सपने ये सच ही होंगे’’ सुनाया। ललिता मेहता ने वर्तमान परिपेक्ष्य में हसरत जयपुरी द्वारा लिखा गीत ‘‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, काहे को दुनिया बनाई’’ सुनाकर दाद बटोरी।
                             श्याम गुप्ता ने ‘‘तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को किसी की नजर न लगे’’ सुनाया। अभय मेहता ने गीत ‘‘जाने कहाँ गये वो दिन’’ को सुनाया। हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘आजा सनम मधुर चांदनी में हम तुम मिले तो वीराने में भी आ जाएगी बहार’’ को बखूबी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मनीष रिछावरा व काजल वर्मा ने भी गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए दशपुर रंगमंच के संस्थापक अभय मेहता ने बताया कि हसरत जयपुरी सा. बस कंडक्टर थे। राज कपूर ने उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें अपनी फिल्म बरसात में गीत लिखने का अवसर दिया। उनके लिखे गये गीत सदाबहार होकर अभी भी प्रसिद्धी लिये हुए है। अंत में आभार ललिता मेहता ने माना।

Related Articles

Back to top button