पेट्रोल पम्प स्वीकृत कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले राघवेन्द्र राज मोदी सहित पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
दीपक शर्मा
पन्ना २३ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का पेट्रोल पम्प स्वीकृत करवाने एवं लगवाने की बात कहकर छल करने की नीयत से बेईमानी पूर्वक 23 लाख 40 हजार रूपये हड़प लेने की शिकायत छतरपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक को की गई थी। आवेदक राम राज पटेल की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच एसडीओपी एसपी सिंह बघेल से कराई गई थी। जिसमें शिकायत सही पाई गई थी।
उक्त मामले में घटना को अंजाम देने वाले मास्टर मांईड अमानगंज निवासी राघवेन्द्र राज उर्फ गुड्डू मोदी पिता राकेश मोदी, सहित हरपाल पटेल पिता मिजाजी पटेल निवासी बिलखुरा तथा आदित्य कुशवाहा, पिता मोहन लाल कुशवाहा के खिलाफ कोतवाली थाना में निम्न धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है। जिसमें 420, 467, 468, 471, 120 (बी) आईपीसी के तहत मामला कायम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रामराज पटेल निवासी सिमरी मडैययन थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को अपने साथ किये गए छल-कपट कर लाखों रूपए ऐंठ लिए जाने की शिकायत की गई थी जिसकी जांच अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पन्ना द्वारा कराई गई। ज्ञात हो कि संबंधितो द्वारा इंडियन आयल कंपनी का पेट्रोल पंप लगवाने के लिए चेक तथा नगद रूप से अलग अलग तारीख में फरियादी से राशि ली गई थी। ज्ञात हो कि मामला खुलने के पश्चात् संबंधितो द्वारा फरियादी के पैसा वापिस लेने के लिए भी दबाव डाला जा रहा था। लेकिन उक्त मामले में पुलिस द्वारा संबंधितो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है। अब पुलिस द्वारा सभी की गिरफ्तारी भी जल्दी की जायेगी।