प्रदेश

*मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम में मनाया गया डॉक्टर्स डे*

एस पी वर्मा

सिंगरौली २ जुलाई ;अभी तक; जिला मुख्यालय स्थित मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम में आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर नर्सिंग होम में कार्यरत सभी चिकित्सको को तिलक आरती कर शाल श्रीफल भेंट कर 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दीं गई।

वहीं पर नर्सिंग होम के संचालक डॉ. डीके मिश्रा द्वारा बताया गया कि डॉ. विधान चन्द्र रॉय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री का मेडिकल सर्विस और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा था। वहीं भारत में पहली बार 1 जुलाई 1991 को ये खास दिन मनाया गया था। तभी से लेकर डॉ. बीसी रॉय और अन्य डॉक्टर के प्रति आभार और सम्मान जताने के उद्देश्य से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।

मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सक डॉ. आरती मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर्स डे हर साल इसलिए मनाया जाता है ताकि समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और योगदान का सम्मान किया जा सके। नेशनल डॉक्टर्स डे 2024 का थीम “हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स” है, यह थीम डॉक्टरों की अपने मरीजों के प्रति करुणा और समर्पण पर जोर देती है।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केएल पांडेय, डॉ. प्रमोद पासवान, डॉ. बीसी सिंह, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. वीणा शर्मा, डॉ. शिवानी यादव, डॉ. दीक्षा पांडेय,एचआर हेड गुंजन सिंह, निशा दुबे, रिया त्रिपाठी, ऊषा, अजय त्रिपाठी, संजिला पटेल, आशीष चौबे सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button