प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को

मोहम्मद सईद
शहडोल, 3 अगस्त अभीतक। 17 वर्षीय बालक आयु वर्ग में रेलवे यूनिक टाइगर फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का चयन राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जयपुर लॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल अलवर (राजस्थान) के लिए हुआ है। जिन खिलाड़ियों का चयन अलवर की इस प्रसिद्ध स्कूल के लिए हुआ है उनमें योगेंद्र कुमार मीणा पिता राम सिंह मीणा कक्षा ग्यारहवीं सेंन्ट एलोशियस स्कूल शहडोल और स्टेट प्लेयर सुधीर जायसवाल पिता संजय जायसवाल कक्षा 11वीं हिंदी मीडियम ज्ञानोदय विद्यालय पुलिस लाइन शहडोल हैं।
                                  सहायक संचालक खेल एन आई एस फुटबॉल रईस अहमद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चयनित इन दोनों उदीयमान खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी पढ़ाई, रहने खाने की सुविधा और खेल सामग्री राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जयपुर द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कि चयनित खिलाड़ियों के कोच इंद्रजीत हैं जो उन्हें मिनी आयु वर्ग से कोचिंग दे रहे हैं। फुटबॉल कोच श्री अहमद ने कहा कि शहडोल के लिए हर्ष का विषय है, कि हमारे यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन ऐसी संस्थान में हुआ है जहां इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की खेल सुविधाएं दी जाएंगी तो निश्चित ही आने वाले समय में ये बहुत ही अच्छे खिलाड़ी तैयार होकर देश का नाम रोशन करेंगे।
                                  उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों योगेंद्र और संजय की इस उपलब्धि पर सहायक संचालक खेल एन आई एस फुटबॉल कोच रईस अहमद, रेलवे स्कूल शहडोल की प्राचार्य प्रभा कुशवाहा, ज्ञानोदय विद्यालय के संचालक अजय सिंह, प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह, स्कूल के खेल शिक्षक युवराज सिंह व सुश्री शिवानी नामदेव,फुटबॉल कोच विचारपुर अनिल सिंह, ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के उपाध्यक्ष मनोज बेहरा, श्रमिक यूनियन के संयुक्त महामंत्री एके मोहंती, एनईआई के सचिव पी एस राव ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button