प्रदेश
रैक प्वाइंट से सभी केंद्रों को बराबर खाद मिले : आयुक्त श्री गोयल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 4 नवंबर ;अभी तक; आयुक्त उज्जैन श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में कलेक्टर चेंबर में खाद को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्देश दिए गए की रैक पॉइंट से खाद वितरण के सभी केंद्रों को बराबर खाद मिले। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही स्टॉक की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त काउंटर भी खोल सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर कोई समस्या न रहे। पुलिस किसानों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखें। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। पीओएस मशीन पर्याप्त मात्रा में रखें। रिजर्व मशीन भी होनी चाहिए। खाद सेंटर पर निगरानी के लिए अधिकारी लगाए जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, किसान एवं खेती कल्याण से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।