ग्राम पंचायत पिपरिया कला में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
दीपक शर्मा
पन्ना ४ अगस्त ;अभी तक; जनपद पंचायत शाहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया कला मे निर्माण कार्यो में सरपंच, सचिव, उपयंत्री, रोजगार सहायक द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।
स्थानीय लोगो ने भेजे गये शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि पंचायत क्षेत्र मे बिना निमार्ण कार्य कराये राशि निकाल ली गई। जबकी जमीनी स्तर पर कार्य नही कराया गया है। ग्राम पंचायत वासीयों द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक कूप निर्माण सीसी कार्य निर्माण, नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्यो के नाम पर राशि का आहरण किया गया है। लेकिन कार्य नही कराया गया है। ग्राम पंचायत में उदाहरण के तौर पर 7,72,400, पिपरिया कला सार्वजनिक जगत निर्माण कार्य आमावला कूप लागत 1,63,559 जगत निर्माण हरिजन मुहल्ला कूप 1,57,875 जगत निर्माण कार्य हनुमान जी मंदिर के पास खेरो कूप लागत 1,65059 तालाब खजलहाई साफ सफाई कार्य ,71,400 बईया की तलैया सफाई कार्य 96000 रूपये की राशि खर्च दर्शाई गई है। जबकी उक्त कार्यो में एक लाख से अधिक की राशि खर्च नही की गई है। शासकीय राशि मे जमकर बंदरबाट की गई है। इसी प्रकार मनरेगा योजना तथा पंच परमेश्वर, पन्द्रहवें वित्त की विभिन्न योजनाओं मे जमकर फर्जीवाडा किया गया है। ग्राम पंचायत में सरपंच शाक्षी पान्डेय सचिव नीतेश खरे, उपयंत्री भरत गुप्ता तथा रोजगार सहायक चन्द्रभान पान्डेय द्वारा जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से कार्यवाही करने की मांग की है।